धमतरी: नए साल के मौके पर भारी संख्या में पर्यटक धमतरी के गंगरेल बांध घूमने पहुंचते है. प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के लोग माता अंगार मोती के दर्शन के बाद यहां गंगरेल मौजूद वाटर स्पोर्ट, रिजॉर्ट और गंगरेल बांध के नजारा का आनंद लेते हैं. नए साल के मौके पर काफी लोग यहां पहुंच रहे हैं. इसका असर यातायात पर भी पड़ता है. इसके लिए यातायात पुलिस ने नए साल के लिए गंगरेल आने वाले पर्यटकों के लिए रूट चार्ट तैयार किया है, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
इस रूट चार्ट पर जरूर दें ध्यान: इस बारे में धमतरी के यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि, "नया साल मनाने आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो और सुगम सुरक्षित यातायात उपलब्ध हो, इसको ध्यान में रखकर पार्किंग और रूट निर्धारण किया गया है. इससे पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी नहीं होगी. यातायात पुलिस द्वारा बनाये गए रूटचार्ट के अनुसार गंगरेल आने वाले पर्यटकों के लिए पीटीएस गंगरेल, पुलिस सहायता चौकी और शीतला मंदिर के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रायपुर दुर्ग की ओर से आने वाले पर्यटक सीधे अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल जा सकेंगे. बालोद की ओर से आने पर्यटक पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगांव, खिड़कीटोला से गंगरेल पहुचेंगे. इसके आलावा नगरी, सिहावा, बोरई, नवरंगपुर, गरियाबंद से आने वाले पर्यटक नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से होकर रूद्री चौक से गंगरेल पहुचेंगे. इसी तरह वापसी के दौरान सभी पर्यटक खिड़कीटोला, भटगांव से गोकुलपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगें."
दुर्घटना से बचने के लिए इन नियमों पर होगी सख्ती: यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने और अंबेडकर चौक से रूद्री चौक और रूद्री चौक से गंगरेल तक यातायात पेट्रोलिंग रहेगी. इनके द्वारा मार्ग में अवरूद्धों को हटाकर सुगम यातायात व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह पर्यटकों को यातायात नियमों का पालन कराने, दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से यातायात के द्वारा वाहन चेकिंग पाईंट लगाई जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने और माल वाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने वाले, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके. इन नियमों के पालन को लेकर यातायात पुलिस ने लोगों से अपील भी की है.