ETV Bharat / state

धमतरी: शादी की परमिशन लेने थाने पहुंचना पड़ा भारी, डिक्की से पार हुए 1 लाख - Wedding permit from collector

कुरुद थाना क्षेत्र में एक किसान अपने बेटे की शादी की परमिशन लेने के लिए थाने पहुंचा और इधर बाहर रखी उसकी गाड़ी की डिक्की से 1 लाख रुपये पार हो गए. पुलिस जांच कर रही है.

robbers looted one lakhs rupees from farmer in front of police station in dhamtari
कुरुद थाना
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 11:29 AM IST

धमतरी: जिस थाने में लोग अपनी शिकायत करने जाते है. उसी जगह पर ही अगर रुपयों की चोरी हो जाए तो इससे बड़ी विडंबना नहीं हो सकती. जिले के कुरुद थाने में ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां किसान अपने बेटे की शादी की परमिशन लेने के लिए थाना पहुंचा और बाहर रखी उसकी गाड़ी की डिक्की से चोरों ने 1 लाख रुपये पार कर दिए.

उठाईगिरी का शिकार हुआ किसान

चोरों ने थाने के सामने से पार किए 1 लाख

robbers looted one lakhs rupees from farmer in front of police station in dhamtari
पीड़ित किसान

दरअसल पीड़ित किसान नरेश पटेल जो कि सिंधौरीकला कुरूद क्षेत्र का रहने वाला है, अपने बेटे की शादी के लिए कुरूद जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने आया था. जिसके बाद थाना परिसर में बाइक खड़ी कर शादी की परमिशन लेने के साथ ही कार्ड छोड़ने अंदर गया. परमिशन लेने के बाद जब वह बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. अज्ञात चोर ने थाना परिसर में रखी बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपये, पासबुक, पैनकार्ड, आधारकार्ड उड़ा लिए. घटना के बाद थाना परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस CCTV कैमरे से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है.

पढ़ें- छूट मिलते ही शादियां करवाने की होड़, कलेक्टर ऑफिस में उमड़ी भीड़

कोरोना संक्रमण के कारण लेना पड़ रहा परमिशन

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान शुभ मुहूर्त में होने वाली शादियां टल गई थी. अब देवउठनी एकादशी से शादियों का दौर फिर से दोबारा शुरू हो रहा है. शादियों के लिए प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें परमिशन लेने के साथ ही संबंधित थाने में भी जानकारी अनिवार्य कर दी गई है.

धमतरी: जिस थाने में लोग अपनी शिकायत करने जाते है. उसी जगह पर ही अगर रुपयों की चोरी हो जाए तो इससे बड़ी विडंबना नहीं हो सकती. जिले के कुरुद थाने में ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां किसान अपने बेटे की शादी की परमिशन लेने के लिए थाना पहुंचा और बाहर रखी उसकी गाड़ी की डिक्की से चोरों ने 1 लाख रुपये पार कर दिए.

उठाईगिरी का शिकार हुआ किसान

चोरों ने थाने के सामने से पार किए 1 लाख

robbers looted one lakhs rupees from farmer in front of police station in dhamtari
पीड़ित किसान

दरअसल पीड़ित किसान नरेश पटेल जो कि सिंधौरीकला कुरूद क्षेत्र का रहने वाला है, अपने बेटे की शादी के लिए कुरूद जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने आया था. जिसके बाद थाना परिसर में बाइक खड़ी कर शादी की परमिशन लेने के साथ ही कार्ड छोड़ने अंदर गया. परमिशन लेने के बाद जब वह बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. अज्ञात चोर ने थाना परिसर में रखी बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपये, पासबुक, पैनकार्ड, आधारकार्ड उड़ा लिए. घटना के बाद थाना परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस CCTV कैमरे से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है.

पढ़ें- छूट मिलते ही शादियां करवाने की होड़, कलेक्टर ऑफिस में उमड़ी भीड़

कोरोना संक्रमण के कारण लेना पड़ रहा परमिशन

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान शुभ मुहूर्त में होने वाली शादियां टल गई थी. अब देवउठनी एकादशी से शादियों का दौर फिर से दोबारा शुरू हो रहा है. शादियों के लिए प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें परमिशन लेने के साथ ही संबंधित थाने में भी जानकारी अनिवार्य कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.