धमतरी: सेना से रिटायर होने के बाद भी भारत माता के लाल लोकेश साहू ने देश प्रेम के जज्बे को जिंदा रखने के लिए एक अनोखा रास्ता ढूंढ निकाला. धमतरी के रहने वाले पूर्व सैनिक लोकेश साहू इन दिनों प्रयास एजुकेशन के माध्यम से शहर और ग्रामीण युवाओं को सेना में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. अपनी 17 साल की सेवा पूरी करने के बाद लोकेश साहू 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं. उसके बाद उन्होंने युवाओं को फौज के लिए तैयार करने का बीड़ा उठाया और प्रयास एजुकेशन के नाम से ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया. जहां वे युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रशिक्षण देते हैं.
अपनी इस एकेडमी में लोकेश साहू 100 से ज्यादा लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसमें शहर और गांव दोनों के युवा शामिल हैं. प्रयास एजुकेशन एकेडमी के माध्यम से क्षेत्र के युवा BSF, CISF, पुलिस, CRPF, NAVY, थल सेना और एयर फोर्स एग्जाम के लिए फिजिकल और रिटन एग्जाम की ट्रेनिंग निःशुल्क ले रहे हैं. इसे लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है.
प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं ने की लोकेश की तारीफ
प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए देश में कई संस्थाएं हैं, जहां मोटी रकम ली जाती है. ऐसे में सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश रखने वालों को पैसों के अभाव में मायूस होकर रह जाना पड़ता है. युवाओं का कहना है कि धमतरी के रिटायर्ड फौजी लोकेश साहू जैसी सोच रखने वाले शख्स अगर देश के हर कोने में हो जाएं, तो आर्मी में जाने की चाह रखने वाले इससे वंचित नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि वे ट्रेनिंग के लिए समय को ध्यान में रखते हुए सुबह 5 बजे रुद्री के खेल मैदान में पहुंच जाते हैं और प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेते हैं.
पढ़ें- बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी
रिटायर्ड फौजी लोकेश साहू बताते हैं कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने सोचा कि उनका जो अनुभव है, उसे वे युवाओं को देंगे, इसलिए उन्होंने विशेष रूप से गरीब तबके से आने वाले युवाओं को सेना के लिए तैयार करने का बीड़ा उठाया है. लोकेश युवाओं को फिजिकल फिटनेस, रेस, पीटी वगैरह का प्रशिक्षण देते हैं. उनका कहना है कि जब तक उनका शरीर साथ देगा, तब तक वह युवाओं का साथ देंगे. लोकेश की इस नेक पहल से शहर में उनकी तारीफ हो रही है और लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.