ETV Bharat / state

धमतरी में फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति, 10 साल बाद सीईओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी में फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति मामला सामने आया है. धमतरी पुलिस 10 साल बाद सीईओ कमलाकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है.

Accused CEO arrested
आरोपी सीईओ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 1:32 PM IST

धमतरी: फर्जी डिग्री के जरिए शिक्षाकर्मी को नौकरी देने के मामले सामने आये है. धमतरी पुलिस ने भिलाई स्थित उनके निवास से सीईओ कमलाकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया था. इस मामले में लंबे समय बाद अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. मुख्य आरोपी कमलाकांत तिवारी वर्तमान में जिला पंचायत दुर्ग में बतौर परियोजना अधिकारी तैनात है. मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद अब तत्कालीन चयन और छानबीन समिति के सदस्यों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धमतरी की युवती से की थी धोखाधड़ी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

साल 2007 फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति: दरअसल, 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती के लिए 150 शिक्षाकर्मियों की भर्ती की अनुमति विभाग ने दी थी. जनपद द्वारा कुल 172 पदों पर भर्ती कर दी गई. तब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे सैकड़ों शिक्षा कर्मियों की भर्ती चयन समिति और छानबीन समिति द्वारा कर दी गई है. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत जुलाई 2011 में भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पुलिस से की गई. मामला तूल पकड़ा तब सीआईडी से इसकी जांच की मांग की गई थी. सीआईडी ने इसकी जांच की और जांच के इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन 10 साल बाद पुलिस ने भर्ती समिति से जुड़े अधिकारी की गिरफ्तारी की है.

धमतरी में फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति

स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती: धमतरी जिले के जनपद पंचायत मगरलोड में साल 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती हुई थी. इसमें छानबीन और चयन समिति ने भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती. फर्जी तरीके से लोगों को नौकरी दे दी गई, जिनके हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट और खेल प्रमाण पत्र सहित अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी था. शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के लिए स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती की गई थी. इनका अलग-अलग से अनेकों बार जारी किया गया, जिसमें अभ्यर्थी के निवास के पते को छुपाया गया.चयन समिति के सदस्यों द्वारा अपने परिवार के अनेकों सदस्यों की शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के पद पर नियुक्त की गई.

यह भी पढ़ें: जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी, पुलिस पर उठे सवाल !

सीईओ पर कार्रवाई: आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू की रिपोर्ट पर मगरलोड थाने में 27 नवंबर 2011 को अलग-अलग केस दर्ज हुआ था. मामले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 12 शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ न्यायालय से सजा भी मिली, लेकिन चयन और छानबीन समिति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने सीआईडी में शिकायत की. सीआईडी ने इसकी जांच कर धमतरी पुलिस को कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन सौंपा. तब जाकर इस मामले में तत्कालीन सीईओ पर कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक 19 शिक्षाकर्मियों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है और दर्जनों शिक्षाकर्मी इस्तीफा दे चुके हैं.इसके अलावा मगरलोड पुलिस ने 17 शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी कर अभियोग पत्र भी प्रस्तुत किया है. जिस पर न्यायालय ने उन्हें कठोर दंड से दंडित किया है. उस दौरान धमतरी में भी इसी तरह शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ था. आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू की ही शिकायत पर जांच हुई और तत्कालीन जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित चयन समिति से जुड़े अनेक लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी थी.


बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,68,120 बी सहित एस.सी. एक्ट तहत कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

धमतरी: फर्जी डिग्री के जरिए शिक्षाकर्मी को नौकरी देने के मामले सामने आये है. धमतरी पुलिस ने भिलाई स्थित उनके निवास से सीईओ कमलाकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया था. इस मामले में लंबे समय बाद अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. मुख्य आरोपी कमलाकांत तिवारी वर्तमान में जिला पंचायत दुर्ग में बतौर परियोजना अधिकारी तैनात है. मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद अब तत्कालीन चयन और छानबीन समिति के सदस्यों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धमतरी की युवती से की थी धोखाधड़ी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

साल 2007 फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति: दरअसल, 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती के लिए 150 शिक्षाकर्मियों की भर्ती की अनुमति विभाग ने दी थी. जनपद द्वारा कुल 172 पदों पर भर्ती कर दी गई. तब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे सैकड़ों शिक्षा कर्मियों की भर्ती चयन समिति और छानबीन समिति द्वारा कर दी गई है. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत जुलाई 2011 में भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पुलिस से की गई. मामला तूल पकड़ा तब सीआईडी से इसकी जांच की मांग की गई थी. सीआईडी ने इसकी जांच की और जांच के इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन 10 साल बाद पुलिस ने भर्ती समिति से जुड़े अधिकारी की गिरफ्तारी की है.

धमतरी में फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति

स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती: धमतरी जिले के जनपद पंचायत मगरलोड में साल 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती हुई थी. इसमें छानबीन और चयन समिति ने भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती. फर्जी तरीके से लोगों को नौकरी दे दी गई, जिनके हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट और खेल प्रमाण पत्र सहित अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी था. शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के लिए स्वीकृत पद 150 के खिलाफ कुल 172 पदों पर भर्ती की गई थी. इनका अलग-अलग से अनेकों बार जारी किया गया, जिसमें अभ्यर्थी के निवास के पते को छुपाया गया.चयन समिति के सदस्यों द्वारा अपने परिवार के अनेकों सदस्यों की शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के पद पर नियुक्त की गई.

यह भी पढ़ें: जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी, पुलिस पर उठे सवाल !

सीईओ पर कार्रवाई: आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू की रिपोर्ट पर मगरलोड थाने में 27 नवंबर 2011 को अलग-अलग केस दर्ज हुआ था. मामले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 12 शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ न्यायालय से सजा भी मिली, लेकिन चयन और छानबीन समिति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने सीआईडी में शिकायत की. सीआईडी ने इसकी जांच कर धमतरी पुलिस को कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन सौंपा. तब जाकर इस मामले में तत्कालीन सीईओ पर कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक 19 शिक्षाकर्मियों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है और दर्जनों शिक्षाकर्मी इस्तीफा दे चुके हैं.इसके अलावा मगरलोड पुलिस ने 17 शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी कर अभियोग पत्र भी प्रस्तुत किया है. जिस पर न्यायालय ने उन्हें कठोर दंड से दंडित किया है. उस दौरान धमतरी में भी इसी तरह शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ था. आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू की ही शिकायत पर जांच हुई और तत्कालीन जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित चयन समिति से जुड़े अनेक लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी थी.


बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,68,120 बी सहित एस.सी. एक्ट तहत कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.