सबसे पहले बजट में बिजली बिल को हाफ किया गया है, जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. इस बजट को लेकर धमतरी व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोगों का मानना है यह बजट गरीबों के हित में बेहद खास है. जैसा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने घोषणा किया था.
उसे इस बजट से माध्यम से पूरा किया है. बिजली बिल हाफ और 35 किलो चावल देने से लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा नागरिकों ने रसोइयों के मानदेय बढ़ाये जाने की बात कही. वहीं कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना में 25 से 50 हजार बढ़ाए जाने का स्वागत किया है.
इधर, कुछ लोगों ने इसे लोकसभा चुनाव मद्देनजर लोकलुभावन बताया है. उनका कहना है कि महिलाओं और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है. घोषणा पत्र के कई वादों को इस बजट में शामिल नहीं किया गया है. सरकार बेरोजगारी भत्ता से मुकर गई है. युवाओं के लिए यह बजट महज छलावा है. सरकार ने भावी पीढ़ी के लिए जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया है.