ETV Bharat / state

धमतरी: धान का उठाव करने से राइस मिलर्स ने किया इंकार - कलेक्टर रजत बंसल

महासमुंद जिले में अमानक धान की खरीदी केंद्रों में बिक्री हुई है. इसका खुलासा विपणन संघ मर्यादित धमतरी के एक पत्र के जरिए हुआ है. जानिए क्या है मामला.

Non-standard rice sales
अमानक धान ब्रिकी
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 6:02 PM IST

धमतरी: प्रदेश के धान उपार्जन केंद्रों में अमानक धान बिकने से रोकने के लिए टीम बनाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई धान खरीदी केंद्रों में अमानक धान की बिक्री हुई है. इसका खुलासा विपणन संघ मर्यादित धमतरी के एक पत्र के जरिए हुआ है.

अमानक धान खरीदी मामला

इस पत्र में कहा गया है कि कुछ मिलर्स इसलिए धान का उठाव नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि धान की क्वॉलिटी का स्तर अच्छा नहीं है. यह मामला महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्रों से जुड़ा हुआ है. महासमुंद के 12 धान उपार्जन केंद्रों ने धमतरी के मिलर्स को आदेश जारी किया था कि, वे धान का उठाव करें. लेकिन धमतरी के मिलर्स ने धान की अमानक होने और दूरी होने का हवाला दिया और धान उठाव करने से मना कर दिया.

Copy of letter
पत्र की कॉपी

पढ़ें- मजदूरों को बस के माध्यम से लाने का प्रयास करे सरकार : रमन सिंह

कार्रवाई की जाएगी

वहीं इसकी सूचना धमतरी जिले के विपणन संघ के अधिकारी ने महासमुंद के विपणन संघ को दी है और महासमुंद के उपार्जन केंद्रों से जारी हुए डी.ओ को निरस्त करने की मांग की है. अब सवाल ये उठ रहे है. इतनी मात्रा में अमानक धान की खरीदी इन केंद्रों से कैसे की गई है और यह अमानक धान नहीं है तो क्यों मिलर्स धान का उठाव नहीं करना चाहते. वहीं जिला कलेक्टर ने शासन को जानकारी दिए जाने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.

धमतरी: प्रदेश के धान उपार्जन केंद्रों में अमानक धान बिकने से रोकने के लिए टीम बनाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई धान खरीदी केंद्रों में अमानक धान की बिक्री हुई है. इसका खुलासा विपणन संघ मर्यादित धमतरी के एक पत्र के जरिए हुआ है.

अमानक धान खरीदी मामला

इस पत्र में कहा गया है कि कुछ मिलर्स इसलिए धान का उठाव नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि धान की क्वॉलिटी का स्तर अच्छा नहीं है. यह मामला महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्रों से जुड़ा हुआ है. महासमुंद के 12 धान उपार्जन केंद्रों ने धमतरी के मिलर्स को आदेश जारी किया था कि, वे धान का उठाव करें. लेकिन धमतरी के मिलर्स ने धान की अमानक होने और दूरी होने का हवाला दिया और धान उठाव करने से मना कर दिया.

Copy of letter
पत्र की कॉपी

पढ़ें- मजदूरों को बस के माध्यम से लाने का प्रयास करे सरकार : रमन सिंह

कार्रवाई की जाएगी

वहीं इसकी सूचना धमतरी जिले के विपणन संघ के अधिकारी ने महासमुंद के विपणन संघ को दी है और महासमुंद के उपार्जन केंद्रों से जारी हुए डी.ओ को निरस्त करने की मांग की है. अब सवाल ये उठ रहे है. इतनी मात्रा में अमानक धान की खरीदी इन केंद्रों से कैसे की गई है और यह अमानक धान नहीं है तो क्यों मिलर्स धान का उठाव नहीं करना चाहते. वहीं जिला कलेक्टर ने शासन को जानकारी दिए जाने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.