धमतरी/कुरुद: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में पिछले दो माह से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शनिवार को किसानों ने देशभर में चक्काजाम का आह्वान किया. कुरूद विधानसभा में करीब 2 घंटे तक किसानों ने चक्काजाम किया. धमतरी से रायपुर मुख्यमार्ग और जगदलपुर रोड को प्रशासन ने डायवर्ट कर दिया था.
किसानों के इस प्रदर्शन में किसान कम और कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्यादा दिखे. किसानों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे दो घंटे तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर डटे रहे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के नेता कृषि कानूनों के बारे नहीं बता सकें.
पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में बिलासपुर के नेहरू चौक में चक्काजाम
बीजेपी ने इस प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी पर चुटकी ली है. उनका कहना है कि जिस पार्टी को कृषि कानून की विस्तृत जानकारी ही नहीं है. वे कानून को किसान विरोधी बता रहे हैं. इसी से समझा जा सकता है कि किया जा रहा प्रदर्शन किसके विरोध में है.