धमतरी: जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. फरार कैदी पर हत्या की कोशिश का आरोपी है. कैदी के फरार होने के जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.
फरार कैदी का नाम इतवारी साहू उर्फ इतवारी सिंह बताया जा रहा है. गुरुवार की सुबह जेल की दीवार फांद कर कैदी भाग निकला. कैदी ने बांस के सहारे दीवार फांदी और नौ दो ग्यारह हो गया.
दो दिनों पहले कटघोरा उपजेल से जेल ब्रेक करने वाले एक घायल कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मृतक कैदी का नाम रमेश कुमार था. वह चोरी के मामले में जेल में निरुद्ध हुआ था. वहीं दूसरे कैदी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. जेल की दीवार कूदने से उसका पैर टूट गया है.