ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन था बेखबर

धमतरी के सिलीडीह गांव में पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग ने इसकी जानकारी न तो जिला प्रशासन को दी और न ही पुलिस प्रशासन को दी है. हालांकि पुलिसकर्मीं सजगता दिखाते हुए एम्स में एडमिट हो गया है.

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:07 PM IST

policeman-found-corona-positive
पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

धमतरी : शनिवार को सिलीडीह गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह कोरोना संक्रिमत युवक पुलिस विभाग रायपुर में पदस्थ है और रोजाना रायपुर से आना-जाना कर रहा था. हाल ही में उसने रायपुर से अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव निकला.जैसे ही उसे इस बात की जानकारी मिली वह फौरन एम्स से सम्पर्क कर एडमिट हो गया है.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग ने इसकी जानकारी न तो जिला प्रशासन को दी और न ही पुलिस प्रशासन को दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने का बाद गांव के अन्य 23 लोगों का सैम्पल लेने का दावा किया है. दूसरी ओर पुलिस विभाग को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी नहीं है, लिहाजा अब तक उस गांव को सील नहीं किया जा सका है और न ही कोई सुरक्षा बरती जा रही है.

पढ़ें:-बिना मास्क के घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने भी ली क्लास

बहरहाल जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रही है. उससे प्रशासनिक महकमे के कोविड-19 तैयारियों की पोल खुल रही है. वहीं लोगों को खतरे में भी डाला जा रहा है. बता दें कोविड 19 के संक्रमण के शुरुआती चरण से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में दोनों ही विभागों के कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन अपनी की ओर से इन कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने का दावा कर रहा है.

धमतरी : शनिवार को सिलीडीह गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह कोरोना संक्रिमत युवक पुलिस विभाग रायपुर में पदस्थ है और रोजाना रायपुर से आना-जाना कर रहा था. हाल ही में उसने रायपुर से अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव निकला.जैसे ही उसे इस बात की जानकारी मिली वह फौरन एम्स से सम्पर्क कर एडमिट हो गया है.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग ने इसकी जानकारी न तो जिला प्रशासन को दी और न ही पुलिस प्रशासन को दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने का बाद गांव के अन्य 23 लोगों का सैम्पल लेने का दावा किया है. दूसरी ओर पुलिस विभाग को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी नहीं है, लिहाजा अब तक उस गांव को सील नहीं किया जा सका है और न ही कोई सुरक्षा बरती जा रही है.

पढ़ें:-बिना मास्क के घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने भी ली क्लास

बहरहाल जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रही है. उससे प्रशासनिक महकमे के कोविड-19 तैयारियों की पोल खुल रही है. वहीं लोगों को खतरे में भी डाला जा रहा है. बता दें कोविड 19 के संक्रमण के शुरुआती चरण से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में दोनों ही विभागों के कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन अपनी की ओर से इन कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने का दावा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.