धमतरी: जिले के करेली बड़ी चौकी में पुलिस को एक लावारिस बैग मिला, जिसे पुलिस ने उसके मालिक तक पहुंचा दिया है. बैग में करीब 50 हजार रूपए नगद सहित जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. पुलिस के इस काम से न सिर्फ विभाग का मान बढ़ा है, बल्कि इलाके में भी इसकी खूब प्रशंसा की जा रही है. बुधवार 13 मई की शाम करेली बड़ी चौकी पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम को कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास एक बैग लावारिस हालत मे पड़ा हुआ मिला.
पुलिस की टीम ने उसे खोलकर देखा तो अंदर 50 हजार रुपए थे. इसके अलावा पेन कार्ड, पास बुक समेत जमीन सम्बंधित दस्तावेज भी मिले. इसके बाद पुलिस ने कागजातों मे दिए गए नाम और मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया तो पता चला कि वह बैग राजिम के चौबेबांधा में रहने वाले तुकेश्वर साहू का है. चौकी प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा सहित आरक्षक बलराम सिन्हा, मनोज सिन्हा, संतोष दुबे ने तुकेश्वर से संपर्क किया और बैग को उनके हवाले कर दिया.
पढ़ें- दुर्ग: थाने में आरोपी ने खुद का काटा हाथ, ASI पर लगाया पैसे मांगने का आरोप
पुलिस की हो रही तारिफ
तुकेश्वर साहू ने गुमे हुए बैग और पैसे की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन वापस मिलने पर राहत की सांस ली. वहीं धमतरी पुलिस के इस कार्यशैली को लेकर लोग बेहद खुश हैं. जाहिर है इस तरह के कार्यों से पुलिस की छवि तो बदलेगी ही, इसके साथ ही पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ेगा.