धमतरीः 15 अगस्त पर सुरक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी है. धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में नक्सल मूवमेंट को देखते हुए सर्चिंग तेज कर दी गई है. इसी के साथ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मुखबिरों को किया गया अलर्ट
जिला पुलिस ने नक्सली और किसी भी तरह की कोई घटना को रोकने के लिए अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है. नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढा दिया है. इसके अलावा पुलिस संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाये हुए हैं.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग तेज
पुलिस के मुताबिक धमतरी के नगरी सिहावा इलाके में नक्सली घटनाएं होते रहती है. इलाके में नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जबाव देते रही है. पुलिस की कड़ी कार्रावई से फिलहाल इलाके में नक्सली बैकफुट नजर आ रहे हैं. हालांकि 15 अगस्त को नक्सली कोई बड़ी वारदात को अंजाम न दे, इसके लिए पुलिस ने इलाके में सर्चिंग के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित इलकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.