धमतरी: शहर के बनियापारा वार्ड में रहने वाले आकाश मिश्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि वे अपने दोस्त रिखी पंसारी और श्रवण यादव को रिश्तेदार से रुपये लाने के लिए भेजा था. लेकिन रुपये लेने के बाद उनके दोस्त वापस नहीं लौटे और न ही उनका कोई जवाब आया. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दोस्तों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें पकड़ लिया है.
दरअसल आकाश की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम को रवाना किया . लोकेशन ट्रेस करती पुलिस की टीम जगदलपुर पहुंची, लेकिन इसी बीच दोनों आरोपी लौट रहे थे, जिसे पुलिस ने सोरिद पुल के पास पकड़ लिया.
पढ़ें- जांजगीर: घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर बदमाशों ने लूट लिए सोने के जेवर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस के मुताबिक 2 जून को धमतरी के बनियापारा निवासी आकाश मिश्रा ने अपने दो दोस्त को एक रिश्तेदार के पास से 5 लाख रुपए लाने के लिए भेजा था. लेकिन बड़ी रकम देखकर दोनों की नीयत डोल गई और दोनों युवक रुपये लेकर जगदलपुर भाग गए . पूछताछ में दोनों आरोपी ने 1 लाख रूपए खर्च किया जाना बताया है. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.