धमतरीः नगरी ब्लॉक के गांव खड़पथरा में एक दिव्यांग लड़की ने साहस का परिचय दिया है. लड़की ने अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब डूब रही महिला की जान बचाई है. 13 साल की दिव्यांग सीमा ध्रुव को तैरना नहीं आता है, लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किए बिना ही, महिला की सहायता की और उसकी जान बच ली.
दरअसल खड़पथरा गांव में रहने वाली रानी साहू हर दिन की तरह तालाब में अपने बच्चों के साथ नहाने गई थी. इस दौरान नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. रानी ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने इसे मजाक समझा और मदद के लिए आगे नहीं आए. घाट पर मौजूद दिव्यांग सीमा ध्रुव ने मदद की पुकार सुनते ही फौरन पास रखी साड़ी को तालाब मे फेंक दिया, जिसके बाद रानी ने उसे पकड़ लिया और इससे बाद सीमा ने साड़ी को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया और देखते- ही देखते रानी सुरक्षित तालाब के किनारे पर आ गई. बता दें कि सीमा को तैरना नहीं आता है, वाबजूद इससे उसने जो सक्रियता और बहदुरी दिखाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है.
पढ़ेंः-EXCLUSIVE : लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन से बचने डॉ. सुरभि दुबे ने बताए उपाय
मानसिक रुप से दिव्यांग होने के बावजूद बचाई जान
रानी साहू ने बताया कि,जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त तालाब के पास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने का साहस नहीं जुटाया और उसकी मदद नहीं की. लेकिन सीमा ने पुकार सुनते ही उसकी मदद की और उसकी जान बचाई, जिसके लिए रानी ने सीमा का आभार भी जताया और शुक्रिया भी अदा की है. वहीं एक ग्रामीण ने सीमा के इस साहसिक काम की तारीफ करते हुए कहा कि 'सीमा मानसिक रुप से दिव्यांग होने के बावजूद महिला की जान बचाई यह उनके गांव के लिए बहुत ही गर्व की बात है' उन्होंने शासन-प्रशासन से बालिका की मदद करने की अपील की है.