ETV Bharat / state

SPECIAL: जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है 'हर हेड हेलमेट' - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

शहर में होने वाली कई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल होते हैं. इसका कारण है कि सड़क दुर्घटना के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट नहीं पहनते. लोगों की यही लापरवाही उनकी जान के लिए खतरा बन जाती है.

people are not using helmet in dhamtari
हेलमेट है जरूरी
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:27 PM IST

धमतरी: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हर रोज बिना हेलमेट के ही निकल पड़ते हैं. ऐसा करके लोग अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. हेलमेट को मजबूरी, चालान काटने के डर, पसंद-नापसंद से जोड़कर देखते हैं. जो न गाड़ी चलाने वालों के लिए अच्छा है और न उनके चाहने वालों के लिए. छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों लोग वाहन चलाते समय बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं.

धमतरी में लोग यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हैं, लेकिन यही लापरवाही लोगों पर भारी भी पड़ रही है. पिछले 1 साल में यहां बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले और बाइक सवार करीब 96 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग लगातार यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

हेलमेट बहुत जरूरी

दोपहिया वाहनों में ज्यादा दुर्घटनाएं

शहर की सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ियों में से ज्यादातर दोपहिया वाहन होते हैं. शहर में होने वाली कई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल होते हैं. इसका कारण है कि सड़क दुर्घटना के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट नहीं पहनते. शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि हेलमेट तो अनिवार्य रूप से पहनना ही चाहिए. जैसे कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है, वैसे ही अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है.

पढ़ें: बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली

लोगों को दी जा रही समझाइश

यातायात अमला हेलमेट को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. लोगों को जागरूक भी कर रहा है. यातायात प्रभारी गगन बाजपेयी का कहना है कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जाती है.

खानापूर्ति के लिए न लें हेलमेट

जानकारों का मानना है कि एक अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट ही किसी व्यक्ति की सुरक्षा कर सकता है. लोग सिर्फ खानापूर्ति या पुलिस से बचने के लिए बिना क्वॉलिटी वाले हेलमेट खरीदते हैं. जो अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, ऐसे लोग ब्रांडेड हेलमेट खरीदना पंसद करते हैं.

सिर पर चोट लगने से जा सकती है जान

डॉक्टरों के मुताबिक हमारे शरीर को सबसे ज्यादा खतरा सिर पर लगी चोट से होता है. अगर वह बहुत गहरा हो, तो कोमा, पागलपन, याददाश्त या जान भी चली जाती है. ऐसे में हेलमेट आपके सिर को दुर्घटना से बचाता है.

गृहमंत्री ने की अपील

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी लोगों को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने की सलाह दी है. ETV भारत भी आप से यह अपील करता है कि हेलमेट जरूर पहनें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.

धमतरी: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हर रोज बिना हेलमेट के ही निकल पड़ते हैं. ऐसा करके लोग अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. हेलमेट को मजबूरी, चालान काटने के डर, पसंद-नापसंद से जोड़कर देखते हैं. जो न गाड़ी चलाने वालों के लिए अच्छा है और न उनके चाहने वालों के लिए. छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों लोग वाहन चलाते समय बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं.

धमतरी में लोग यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हैं, लेकिन यही लापरवाही लोगों पर भारी भी पड़ रही है. पिछले 1 साल में यहां बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले और बाइक सवार करीब 96 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग लगातार यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

हेलमेट बहुत जरूरी

दोपहिया वाहनों में ज्यादा दुर्घटनाएं

शहर की सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ियों में से ज्यादातर दोपहिया वाहन होते हैं. शहर में होने वाली कई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल होते हैं. इसका कारण है कि सड़क दुर्घटना के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट नहीं पहनते. शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि हेलमेट तो अनिवार्य रूप से पहनना ही चाहिए. जैसे कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है, वैसे ही अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है.

पढ़ें: बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली

लोगों को दी जा रही समझाइश

यातायात अमला हेलमेट को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. लोगों को जागरूक भी कर रहा है. यातायात प्रभारी गगन बाजपेयी का कहना है कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जाती है.

खानापूर्ति के लिए न लें हेलमेट

जानकारों का मानना है कि एक अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट ही किसी व्यक्ति की सुरक्षा कर सकता है. लोग सिर्फ खानापूर्ति या पुलिस से बचने के लिए बिना क्वॉलिटी वाले हेलमेट खरीदते हैं. जो अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, ऐसे लोग ब्रांडेड हेलमेट खरीदना पंसद करते हैं.

सिर पर चोट लगने से जा सकती है जान

डॉक्टरों के मुताबिक हमारे शरीर को सबसे ज्यादा खतरा सिर पर लगी चोट से होता है. अगर वह बहुत गहरा हो, तो कोमा, पागलपन, याददाश्त या जान भी चली जाती है. ऐसे में हेलमेट आपके सिर को दुर्घटना से बचाता है.

गृहमंत्री ने की अपील

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी लोगों को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने की सलाह दी है. ETV भारत भी आप से यह अपील करता है कि हेलमेट जरूर पहनें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.