धमतरी: नगरी नगर पंचायत वन क्षेत्रों से घिरी हुई है. हालांकि, वनांचल में होने के बाद भी यहां शहरीकरण की छाप दिखाई देती है. यहां के लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक भी हैं. यहां के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी मांगों और अपने हक की लड़ाई को लेकर कभी पीछे नहीं रहते हैं.
मजबूत हुई है बीजेपी
नगरी नगर पंचायत शुरू से ही जुझारू नेताओं का क्षेत्र रही है. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से कई ऐसे नेता आये हैं, जिन्होंने अपने कामों से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है. विधानसभा चुनावों में यहां के लोग हर बार नये चेहरे को मौका देते हैं. हालांकि, नगर पंचायत में यहां बीजेपी अपनी जड़ें जमाई हैं. 2008 में तुमरा बाहरा पंचायत को मिलाकर नगरी नगर पंचायत बनाई गई थी. उस वक्त चुनाव में बीजेपी के नागेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस के मोहन सार्वा को हराकर अध्यक्ष बने थे. इसके बाद हुए चुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी नंद यादव ने बाजी मारी. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.
13308 है नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या
- नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या करीब 13308 है, जिसमें 9740 मतदाता बताए जाते हैं.
- यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है.
- नगर पंचायत में 5018 महिला मतदाताओं की संख्या है, वहीं 4722 पुरुष मतदाताओं की संख्या बताई जा रही है.
जर्जर सड़क से लोग परेशान
- स्थानीय बताते हैं, नगरी नगर पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़कें, स्टेडियम, गांधी उद्यान, व्यवसायिक कॉम्पलेक्स भी बनाए गए हैं.
- इसके अलावा शहर में साफ-सफाई को साथ पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ दिया गया है, लेकिन यहां अपेक्षा के अनुरूप कोई बड़ा काम नहीं हुआ है. जैसे, आज तक यहां एक भी व्यवस्थित बस स्टैंड नहीं बना है और न ही दैनिक बाजार की कोई सुविधा है.
- नगर पंचायत का हिस्सा रही तुमरा बाहरा पंचायत का हाल भी बेहाल है. यहां न तो ठीक से सड़कें बनी हैं और न ही कोई शहरी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं.