ETV Bharat / state

नगर सरकार: नगर पंचायत तो बन गई, लेकिन 10 साल में सुविधाओं के लिए तरस गए लोग - मजबूत हुई है बीजेपी

नगरी नगर पंचायत शुरू से ही जुझारू नेताओं का क्षेत्र रही है. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से कई ऐसे नेता आये हैं, जिन्होंने अपने कामों से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है. 2008 में तुमरा बाहरा पंचायत को मिलाकर नगरी नगर पंचायत बनाई गई थी.

नगरी नगर पंचायत
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:56 PM IST

धमतरी: नगरी नगर पंचायत वन क्षेत्रों से घिरी हुई है. हालांकि, वनांचल में होने के बाद भी यहां शहरीकरण की छाप दिखाई देती है. यहां के लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक भी हैं. यहां के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी मांगों और अपने हक की लड़ाई को लेकर कभी पीछे नहीं रहते हैं.

10 साल में सुविधाओं के लिए तरस गए लोग

मजबूत हुई है बीजेपी
नगरी नगर पंचायत शुरू से ही जुझारू नेताओं का क्षेत्र रही है. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से कई ऐसे नेता आये हैं, जिन्होंने अपने कामों से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है. विधानसभा चुनावों में यहां के लोग हर बार नये चेहरे को मौका देते हैं. हालांकि, नगर पंचायत में यहां बीजेपी अपनी जड़ें जमाई हैं. 2008 में तुमरा बाहरा पंचायत को मिलाकर नगरी नगर पंचायत बनाई गई थी. उस वक्त चुनाव में बीजेपी के नागेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस के मोहन सार्वा को हराकर अध्यक्ष बने थे. इसके बाद हुए चुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी नंद यादव ने बाजी मारी. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.

13308 है नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या

  • नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या करीब 13308 है, जिसमें 9740 मतदाता बताए जाते हैं.
  • यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है.
  • नगर पंचायत में 5018 महिला मतदाताओं की संख्या है, वहीं 4722 पुरुष मतदाताओं की संख्या बताई जा रही है.

जर्जर सड़क से लोग परेशान

  • स्थानीय बताते हैं, नगरी नगर पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़कें, स्टेडियम, गांधी उद्यान, व्यवसायिक कॉम्पलेक्स भी बनाए गए हैं.
  • इसके अलावा शहर में साफ-सफाई को साथ पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ दिया गया है, लेकिन यहां अपेक्षा के अनुरूप कोई बड़ा काम नहीं हुआ है. जैसे, आज तक यहां एक भी व्यवस्थित बस स्टैंड नहीं बना है और न ही दैनिक बाजार की कोई सुविधा है.
  • नगर पंचायत का हिस्सा रही तुमरा बाहरा पंचायत का हाल भी बेहाल है. यहां न तो ठीक से सड़कें बनी हैं और न ही कोई शहरी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं.

धमतरी: नगरी नगर पंचायत वन क्षेत्रों से घिरी हुई है. हालांकि, वनांचल में होने के बाद भी यहां शहरीकरण की छाप दिखाई देती है. यहां के लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक भी हैं. यहां के लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी मांगों और अपने हक की लड़ाई को लेकर कभी पीछे नहीं रहते हैं.

10 साल में सुविधाओं के लिए तरस गए लोग

मजबूत हुई है बीजेपी
नगरी नगर पंचायत शुरू से ही जुझारू नेताओं का क्षेत्र रही है. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से कई ऐसे नेता आये हैं, जिन्होंने अपने कामों से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है. विधानसभा चुनावों में यहां के लोग हर बार नये चेहरे को मौका देते हैं. हालांकि, नगर पंचायत में यहां बीजेपी अपनी जड़ें जमाई हैं. 2008 में तुमरा बाहरा पंचायत को मिलाकर नगरी नगर पंचायत बनाई गई थी. उस वक्त चुनाव में बीजेपी के नागेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस के मोहन सार्वा को हराकर अध्यक्ष बने थे. इसके बाद हुए चुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी नंद यादव ने बाजी मारी. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.

13308 है नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या

  • नगरी नगर पंचायत की जनसंख्या करीब 13308 है, जिसमें 9740 मतदाता बताए जाते हैं.
  • यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है.
  • नगर पंचायत में 5018 महिला मतदाताओं की संख्या है, वहीं 4722 पुरुष मतदाताओं की संख्या बताई जा रही है.

जर्जर सड़क से लोग परेशान

  • स्थानीय बताते हैं, नगरी नगर पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़कें, स्टेडियम, गांधी उद्यान, व्यवसायिक कॉम्पलेक्स भी बनाए गए हैं.
  • इसके अलावा शहर में साफ-सफाई को साथ पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ दिया गया है, लेकिन यहां अपेक्षा के अनुरूप कोई बड़ा काम नहीं हुआ है. जैसे, आज तक यहां एक भी व्यवस्थित बस स्टैंड नहीं बना है और न ही दैनिक बाजार की कोई सुविधा है.
  • नगर पंचायत का हिस्सा रही तुमरा बाहरा पंचायत का हाल भी बेहाल है. यहां न तो ठीक से सड़कें बनी हैं और न ही कोई शहरी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं.
Intro:नगरी नगर पंचायत प्रोफ़ाइल

सप्तऋषियों के तपोभूमि सिहावा क्षेत्र में बसे नगरी शहर वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है.हालांकि नगरी वनांचल क्षेत्र है लेकिन बावजूद यहां शहरीकरण की छाप बराबर दिखाई देती है.यहां के लोग शिक्षित होने के साथ साथ जागरूक भी है.अपनी मांगों और अपने हक की लड़ाई में कभी पीछे नही हटते.नगरी नगर पंचायत के उत्तर मे कुरूद नगर पंचायत और गरियाबंद जिला पड़ता है,दक्षिण मे कांकेर जिला है पूर्व मे उड़ीसा बार्डर है जबकि पष्चिम मे धमतरी जिला मुख्यालय स्थित है.

नगरी शुरू से ही जुझारू नेताओ का क्षेत्र रहा है अगर राजनैतिक इतिहास की बात करें तो कई ऐसे नेतृत्व हुए है जिन्होने अपने कार्यो से प्रदेश नेतृत्व का दिल जीता है.विधानसभा चुनावों में यहां लोग हर बार चेहरा बदलते आ रहे है लेकिन इसके उलट नगर पंचायत की सत्ता पर भाजपा का कब्जा बरकरार है.2008 में तुमराबाहरा पंचायत को शामिल कर नगरपंचायत की नींव रखी गई.तब प्रथम चुनाव में भाजपा के नागेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस के मोहन सार्वा को हराकर अध्यक्ष बने.बाद इसके हुए चुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी नंद यादव ने बाजी मारी.हालांकि वर्तमान अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो गए.तकरीबन 13308 जनसंख्या वाले इस नगर पंचायत में कुल मतदाता 9740 है जिसमें महिला 5018 पुरूष मतदाताओं की संख्या 4722 है.
नगरी नगर पंचायत में वैसे कई विकास कार्य हुए.सड़के,स्टेडियम,गांधी उद्यान,व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाएं गए.वही साफ सफाई सहित पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया गया लेकिन मलाल इस बात का है कि यहां अपेक्षा के अनुरूप शहर में कोई बड़े काम नही हो पाया.मसलन आज तक यहां व्यवस्थित बस स्टैण्ड नही बन पाया और न ही दैनिक बाजार की सुविधा है.वही नगर पंचायत का हिस्सा रहे तुमराबाहरा पंचायत का हाल बेहाल है यहां न तो ठीक से सड़क और न ही कोई शहरी सुविधाएं लोगों को मिल रही है.
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है वही में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद भाजपा और कांग्रेस अब योग्य उम्मीदवार को तलाशने के साथ जीत की रणनीति में बनाने में लगे है इस बार अध्यक्ष के सामान्य वर्ग महिला सीट के लिए जहां भाजपा से आराधना शुक्ला, प्रतिमा देवांगन,यशोदा साहू हेमलता यादव,किरण नाहटा, स्मिता गोलछा उम्मीदवारी कर रहे है तो वही कांग्रेस से रेखा ठाकुर, झरना स्वर्णबेर,सुशील सोनी अलका साहू,शकुंतला ठाकुर, दिनेश्वरी नेताम,उम्मीदवारी कर रहे है.Body:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.