धमतरी: धमतरी के अर्जुनी गांव में बस हादसे का शिकार हो गया है. सड़क चौड़ा करने के लिए खोदे गए गड्ढे में यात्री बस पलट गई. बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था, जिसके चलते यह घटना घटी है. हादसे के वक्त बस में करीब डेढ़ दर्जन यात्री सवार थे. हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया.
यह भी पढ़ें: Dhamtari: धमतरी ओडिशा सीमा पर ड्राइवर महासंघ का विरोध प्रदर्शन
बस का स्टेयरिंग फेल होने से हुए हादसा: घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि "रायपुर धमतरी के बीच चलने वाली ऋतुराज ट्रेवेल्स की मिनी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिससे वो सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी और पलट गई." घटनास्थल के आसपास के लोगों ने तुरंत ही सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया था. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. हादसे के बाद क्रेन बुलवाकर पलटे बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Dhamtari: धमतरी में सीतानदी रिजर्व फारेस्ट इलाके में मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर ग्रामीणों ने घेरा कलेक्टोरेट
घायलों का जिला अस्पताल धमतरी में हुआ इलाज: इस मामले में जिला अस्पताल धमतरी के चिकित्सक राकेश साहू ने बताया कि "गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और लोगों को तत्काल मदद मिलने से उनका समय पर इलाज किया गया है. बस पलटने की वजह से सभी को मामूली चोटें आई थीं, जिनमें से 8 लोग ज्यादा घायल हुए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."