धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए लगातार जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. ग्रीन जोन में आने के बाद लोगों को राहत देने के मकसद से जिले में आवश्यक वस्तुओं के क्रय-विक्रय पर छूट दे दिया गई है. वहीं सोशल डिस्टेन्स का पालन हो इसके लिए अब कृषि उपज मंडी में टोकन सिस्टम से धान की खरीदी की जाएगी.
श्यामतराई स्थित कृषि उपज मंडी में 1 मई से टोकन सिस्टम के जरिए धान की खरीदी और बिक्री शुरू हो जाएगी. इस नई व्यवस्था के अनुसार टोकन सिस्टम से ही किसान अपना धान कृषि उपज मंडी तक ला सकेंगे, जिससे सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का यहां पर पालन किया जा सके.
बताया जा रहा है कि यहां, क्षेत्रवार टोकन दिए जाएंगे. इसी तारीख को किसान कृषि उपज मंडी पहुंचकर धान बेच सकेंगे. कृषि उपज मंडी में धान की अधिक आवक होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था. यहां धमतरी, बालोद, कांकेर जिले से बड़ी संख्या में किसान धान बेचने आते हैं और अब खरीदी शुरू होने के बाद से तीनों जिलों से किसानों का आना शुरू हो गया है. इस कारण भीड़ जैसी स्थिति बननी शुरू हो गई थी.