ETV Bharat / state

मजदूरी कर भाई को पढ़ा रही बहन, सिर से उठ चुका है मां-बाप का साया

18 साल की उम्र में बहन मजदूरी कर अपने भाई का परवरिश कर रही है. उसका सपना है कि एक दिन वो पढ़ा लिखा कर अपने भाई को अधिकारी बनाएगी.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 12:11 PM IST

बहन राधिका और भाई परमेश्वर.

धमतरी: पांच साल पहले पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बीमारी से आठ महीने पहले मां का साया भी सिर से उठ गया. गांव में तालाब किनारे सरकारी जमीन पर रह रहे भाई-बहन के पास अपनी छत तक नहीं है. बेसहारा भाई-बहन कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने अभी तक दोनों की सुध नहीं ली. बताते हैं इन बेसहारों को न तो सरकार की कोई योजना का लाभ मिल रहा है और न ही किसी सामाजिक संगठनों ने इनकी मदद के लिए कुछ किया है.

मजदूरी कर भाई को पढ़ा रही बहन

रानीगांव में रहने वाले भाई-बहन छोटी उम्र में ही मां-बाप का साया छिन जाने के बाद अनाथ हो गए हैं. हालांकि 19 साल की राधिका अपने 4 साल छोटे भाई परमेश्वर की परिवरिश का जिम्मा उठा रही है. राधिका ने अपने भाई की पढ़ाई के लिए खुद की पढ़ाई की कुर्बानी दे दी है. वो हर रोज मजदूरी कर खाना जुटाती है और अपने भाई को पढ़ाई के लिए भेज रही है. राधिका का सपना है कि उसका भाई पढ़-लिखकर एक अधिकारी बने.

जिला प्रशासन ने उठाया बीड़ा
भाई-बहन के लाचारी की खबर जब महिला जनपद सदस्य को लगी तब उसने दोनों की मदद का बीड़ा उठाया. जनपद सदस्य ने जिला प्रशासन से दोनों की मदद के लिए गुहार लगाई है. कलेक्टर ने राधिका और परमेश्वर को सभी सरकारी योजनाओं का हर संभव लाभ दिलाने का आश्वसन भी दिया है.

धमतरी: पांच साल पहले पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बीमारी से आठ महीने पहले मां का साया भी सिर से उठ गया. गांव में तालाब किनारे सरकारी जमीन पर रह रहे भाई-बहन के पास अपनी छत तक नहीं है. बेसहारा भाई-बहन कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने अभी तक दोनों की सुध नहीं ली. बताते हैं इन बेसहारों को न तो सरकार की कोई योजना का लाभ मिल रहा है और न ही किसी सामाजिक संगठनों ने इनकी मदद के लिए कुछ किया है.

मजदूरी कर भाई को पढ़ा रही बहन

रानीगांव में रहने वाले भाई-बहन छोटी उम्र में ही मां-बाप का साया छिन जाने के बाद अनाथ हो गए हैं. हालांकि 19 साल की राधिका अपने 4 साल छोटे भाई परमेश्वर की परिवरिश का जिम्मा उठा रही है. राधिका ने अपने भाई की पढ़ाई के लिए खुद की पढ़ाई की कुर्बानी दे दी है. वो हर रोज मजदूरी कर खाना जुटाती है और अपने भाई को पढ़ाई के लिए भेज रही है. राधिका का सपना है कि उसका भाई पढ़-लिखकर एक अधिकारी बने.

जिला प्रशासन ने उठाया बीड़ा
भाई-बहन के लाचारी की खबर जब महिला जनपद सदस्य को लगी तब उसने दोनों की मदद का बीड़ा उठाया. जनपद सदस्य ने जिला प्रशासन से दोनों की मदद के लिए गुहार लगाई है. कलेक्टर ने राधिका और परमेश्वर को सभी सरकारी योजनाओं का हर संभव लाभ दिलाने का आश्वसन भी दिया है.

Intro:

एंकर....धमतरी जिले में किस्मत के मारे दो भाई बहन अनाथ होने के बाद आज बेसहारा हो चुके है.बहन की मजदूरी से ही रूखा सूखा खाना मिल पाता है.अब इन बच्चो को उपर खुदा का आसरा है तो नीचे प्रशासन से मदद की गुहार है.

18 साल की राधिका और उसका चार साल छोटा भाई परमेश्वर धमतरी के नगरी ब्लाक के रानीगांव में रहते है रहने को छत नही है लिहाजा तालाब किनारे की जमीन पर अतिक्रमण कर चारदीवारी बनाई है.बच्चो के पिता पांच साल पहले दुनिया को अलविदा कह गए और आठ माह पहले बिमारी ने इनका एक मात्र सहारा इनकी माँ को भी इस लोक से विदा कर दिया.आज इनका इस दुनिया में अपना कोई नहीं है रोटी कपड़ा मकान जैसी जरूरी चीजें तो छोड़िये सर पर हाथ फेर कर कोई पूछने वाला नहीं है कि बेटे कैसे हो.इतनी सी उम्र में भरी दुनिया में अकेला बेसहारा होना किसी सजा से कम नहीं लेकिन क्योंकि जीना है इसलिये राधिका ने पढ़ने के अपने अरमानो का अंतिम संस्कार कर दिया.वो रोजाना गांव में जो मजदूरी का काम मिल जाए.इससे जो भी मिलता है. बस उसी से जीवन बसर हो रहा है.ऐसी कहानिया फिल्मो में ही दिखती है लेकिन असली जीवन में ये सब देखना हृदय विदारक होता है.राधिका जानती है कि उसके छोटे भाई को लिये वो ही मां है और वो ही बाप. इसलिये अब वो अपने भाई को पढा लिखा के किसी काबिल बनाना चाहती है.

क्षेत्र की महिला जनपद सदस्य को जब इन बच्चो की बदहाली का पता चला तब.उन्होने इनकी मदद का बीड़ा उठाया और जिला प्रशासन के पास फरियाद लगाई है. धमतरी कलेक्टर ने भी.सरकारी योजनाओ के जरिये हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

इन बच्चो के अतीत को नहीं बदला जा सकता लेकिन अब ये कोशिश हो कि इनका भविष्य संवर जाए.जिम्मा प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो पर है और हमारी शुभकामनाएं.

बाईट-1 राधिका, अनाथ
बाईट-2 परमेश्वर, अनाथ
बाईट-3 हेमलता प्रजापति, जनपद सदस्य, नगरी
बाईट-4 रजत बंसल, कलेक्टर धमतरीBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 9754341797Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.