धमतरी: धमतरी जिले में तीन अलग-अलग जगह हुई अगलगी की घटना हुई है. पहली घटना में गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक झुसली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अपने घर में खाना बना रही थी, उसी दौरान घटना हुई. जबकि तीसरे मामले में फर्नीचर, कपड़े और घरेलू उपयोग के सामान जल गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Anti Drug Campaign In Koriya: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दानीटोला में महिला की मौत
जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के दानीटोला वार्ड निवासी बुधियारिन साहू (70) घर पर अकेली थीं. घर के अन्य लोग काम पर गए थे. इसी दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने महिला को 108 के माध्यम से अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि घटना कैसे हुई और महिला कैसे झुलस गई, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
खाना बनाते वक्त झुलसी महिला
वहीं दूसरा मामला धमतरी के डोमा गुजरा का है. जहां 26 वर्षीय माधुरी ढीमर घर पर अकेली थीं. खाना बनाते वक्त यह हादसा हुआ है. घर के बाकी लोग काम पर गए थे. आसपास के लोगों ने झुलसी महिला को एम्बुलेंस की सहायता से धमतरी के बठेना अस्पताल में भर्ती कराया है.
रामपुर में फर्नीचर समेत कई सामान राख
इसी तरह तीसरी घटना धमतरी के रामपुर वार्ड की है, जहां घर में कोई नहीं था. सभी लोग काम पर गए थे. अचानक घर से धुआं निकलता देख आस-पड़ोस के लोगों ने घर के मालिक को बुलाया. दरवाजा खोलकर देखा तो कपड़े और फर्नीचर समेत अन्य सामान जल रहे थे. फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की सूचना दी गई. मौके पर पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. हालांकि घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई है.