धमतरी: गुरुवार को धमतरी जिले के गांधी मैदान में बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने कपालफोड़ी में DMF फंड में 72 लाख के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला हैं.
जल संसाधन विभाग के अधिकारी पर घोटाले का आरोप
धमतरी में बसपा के जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे के नेतृत्व में धरना दिया गया. उनका आरोप है कि जल संसाधन विभाग कोड नंबर 90 के अधिकारी अनिल कुमार पलड़िया ने स्टॉप डेम एवं तटबंध मरम्मत के नाम पर 72 लाख रुपये का घोटाला किया है.
पढ़ें: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेतुका बयान, 'हमारी शराब पिछली सरकार से अच्छी'
स्टॉप डैम और तटबंध बनाने के नाम पर लाखों का घोटाला
बसपा जिलाध्यक्ष का कहना हैं कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने साल 2017-2018 में तटबंध मरम्मत के नाम पर 72 लाख रुपए बगैर कार्य किए आहरण कर लिए. उनका कहना है कि गांव के तत्कालीन सरपंच और वर्तमान सरपंच की माने तो गांव में स्टॉप डैम और तटबंध के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है. लाखों की राशि डीएमएफ फंड से तत्कालीन कलेक्टर सी आर प्रसन्ना के द्वारा जारी की गई थी. रात्रे ने कहा कि अधिकारी की हौसले इतने बुलंद है की बगैर काम किए 72 लाख रुपए निकाल लिए गए.
पढ़ें: कृषि कानून और विवाद: किसानों के हितों की रक्षा के लिए क्या कदम उठा सकती है छत्तीसगढ़ सरकार
कार्रवाई नहीं होने पर पैदल मार्च की चेतावनी
बसपा जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि इस पहले मामले में उन्होंने धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी हैं. इसी के चलते गांधी मैदन में बसपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया. कार्यकर्ताओं ने SDM को फिर से ज्ञापन सौंपा है और 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हाउस तक पैदल मार्च निकालने की चेतावनी दी हैं.