ETV Bharat / state

ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - सड़क हादसा

कुरुद के नारी में हाईस्कूल के पास सड़क हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में हैं. वहीं गुस्साए लोगों ने इस हादसे को लेकर विरोध जताया.

one children died in raod accident at dhamtari
धमतरी सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:43 PM IST

धमतरी/कुरुद: गांव नारी में हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ढाई साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. इस एक्सीडेंट में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बच्चे के सिर को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया. हालांकि की ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गुस्साएं लोगों ने मौके पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला


ट्रक नयापारा रोड से कुरूद की ओर जा रही थी. उसी वक्त बच्चा दुकान से वापस आ रहा था. सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ड्राइवर कुरूद पुलिस थाना के हिरासत में है. ग्रामवासियों सहित बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर नाराजगी जाहिर की. टीआई सहित पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया.


एसडीएम ने मुआवजा राशि देने की कही बात

भीड़ को शांत कराने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. समझाइश के बाद लोगों को शांत कराया गया. एसडीएम से बात कर मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

धमतरी/कुरुद: गांव नारी में हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ढाई साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. इस एक्सीडेंट में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बच्चे के सिर को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया. हालांकि की ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गुस्साएं लोगों ने मौके पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला


ट्रक नयापारा रोड से कुरूद की ओर जा रही थी. उसी वक्त बच्चा दुकान से वापस आ रहा था. सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ड्राइवर कुरूद पुलिस थाना के हिरासत में है. ग्रामवासियों सहित बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर नाराजगी जाहिर की. टीआई सहित पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया.


एसडीएम ने मुआवजा राशि देने की कही बात

भीड़ को शांत कराने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. समझाइश के बाद लोगों को शांत कराया गया. एसडीएम से बात कर मुआवजा देने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.