धमतरी: फर्जी मतदान के आरोप में एक शख्स को पीठासीन अधिकारी पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी शख्स सिहावा क्षेत्र का रहने वाला है और वह अपने भाई के नाम से वोट डालने पहुंचा था.
नगर निगम धमतरी में 40 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है. इसी बीच शहर के वार्ड नंबर 20, महात्मा गांधी वार्ड के पोलिंग बूथ नंबर 40 पर रिखीराम नागेश नाम का शख्स अपने भाई के नाम से वोट करने पहुंचा था.
दरअसल, वह जिस शख्स के बदले रिखीराम वोट करने पहुंचा था वो आर्मी का जवान है और इस समय वह ड्यूटी पर है. ऐसे में वहां पर मौजूद मतदान अधिकारियों ने जब उस व्यक्ति के पर्ची का मिलान किया तब पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी रूप से मतदान करने पहुंचा है. इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस कार्रवाई में जुटी
एएसप मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि 'फर्जी मतदान करने के लिए पहुंचे आरोपी रिखीराम नागेश सिहावा क्षेत्र के अंजनी गांव का रहने वाला है और जिसके नाम से ये फर्जी मतदान करने आया था वह उसका चचेरा भाई है जो आर्मी में है. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.