ETV Bharat / state

NSUI Student Mahapanchayat: धमतरी में NSUI छात्र महापंचायत का आयोजन, विद्यार्थियोें ने लिया हिस्सा ! - एनएसयूआई

धमतरी जिले में बुधवार को एनएसयूआई की तरफ से छात्र महापंचायत का आयोजन किया गया. राजीव भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष मोहन लालवानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए.

NSUI Student Mahapanchayat
धमतरी में NSUI छात्र महापंचायत का आयोजन
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:24 PM IST

NSUI की छात्र महापंचायत

धमतरी : छात्र महापंचायत में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे. वहीं मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया. छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में होने वाली समस्याओं संबंधी सवाल भी पूछे. इस दौरान मंच में मौजूद अतिथियों ने सवालों का बखूबी जवाब दिया. एनएसयूआई के इस छात्र महापंचायत में सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई. छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना गया.उसके निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही गई.

शासन की योजनाओं को बताना था लक्ष्य : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि ''छात्र महापंचायत का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को बताना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसके लिए एनएसयूआई एक माध्यम बनकर विद्यार्थियों तक इस योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. आज के कार्यक्रम में बच्चों ने प्रवेश परीक्षा और परिणाम संबंधी समस्याएं रखी है. जिसके निराकरण के लिए शासन को आवेदन लिखा जाएगा.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में कांग्रेस जनपद पंचायत अध्यक्ष की गई कुर्सी

कार्यक्रम की स्कूली बच्चों ने की तारीफ : वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली बच्चों ने कहा कि ''इस आयोजन में आने से उन्हें बहुत से अनुभव प्राप्त हुए हैं. उनकी मांगों को सुना गया है. समाधान निकालने की कोशिश भी हुई.'' एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि ''छात्र महापंचायत विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच था जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या और समाधान को सामने रखा है. 2 साल कोरोना का काल मे छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्र छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर जिज्ञासा जाहिर की और अपने सवाल भी पूछे. जिसका अतिथियों ने बखूबी से जवाब दिया.'' बहरहाल एनएसयूआई के कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं छात्र जीवन में होने वाली कठिनाइयों और उनसे बचने के उपाय के संबंध में जान पाए और इस तरीके के आयोजन की स्कूली विद्यार्थियों ने तारीफ की है.

NSUI की छात्र महापंचायत

धमतरी : छात्र महापंचायत में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे. वहीं मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया. छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में होने वाली समस्याओं संबंधी सवाल भी पूछे. इस दौरान मंच में मौजूद अतिथियों ने सवालों का बखूबी जवाब दिया. एनएसयूआई के इस छात्र महापंचायत में सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई. छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना गया.उसके निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही गई.

शासन की योजनाओं को बताना था लक्ष्य : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि ''छात्र महापंचायत का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को बताना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसके लिए एनएसयूआई एक माध्यम बनकर विद्यार्थियों तक इस योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. आज के कार्यक्रम में बच्चों ने प्रवेश परीक्षा और परिणाम संबंधी समस्याएं रखी है. जिसके निराकरण के लिए शासन को आवेदन लिखा जाएगा.''

ये भी पढ़ें- धमतरी में कांग्रेस जनपद पंचायत अध्यक्ष की गई कुर्सी

कार्यक्रम की स्कूली बच्चों ने की तारीफ : वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली बच्चों ने कहा कि ''इस आयोजन में आने से उन्हें बहुत से अनुभव प्राप्त हुए हैं. उनकी मांगों को सुना गया है. समाधान निकालने की कोशिश भी हुई.'' एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि ''छात्र महापंचायत विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच था जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या और समाधान को सामने रखा है. 2 साल कोरोना का काल मे छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्र छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर जिज्ञासा जाहिर की और अपने सवाल भी पूछे. जिसका अतिथियों ने बखूबी से जवाब दिया.'' बहरहाल एनएसयूआई के कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं छात्र जीवन में होने वाली कठिनाइयों और उनसे बचने के उपाय के संबंध में जान पाए और इस तरीके के आयोजन की स्कूली विद्यार्थियों ने तारीफ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.