धमतरी: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन के दौरान जिले में नाइट कर्फ्यू भी लागू है. नाइट कर्फ्यू शाम 5 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रभावशील है. लोगों को थोड़ी रियायत देने के साथ लॉकडाउन को जारी रखा गया है. लेकिन रविवार को यहां टोटल लॉकडाउन किया गया. केवल अस्पताल और मेडिकल दुकान सहित पेट्रोल पंप ही खुले रहे. इसके अलावा वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट कार्य भी जारी रहे. टोटल लॉकडाउन के कारण शहर में सन्नाटा रहा.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धमतरी जिले में लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे फिर बढ़ाकर 6 मई तक किया गया. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन फिर से 15 मई तक कर दिया गया है. इस बीच जिले में नाइट कर्फ्यू लागू है. बिना किसी कारण बाहर घूमने की मनाही है. इस दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.
भारी पुलिस बल तैनात
संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर बगैर मास्क और बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की, बल्कि जुर्माना भी लगाया. उन्हीं लोगों को आनेजाने दिया जा रहा था जो ठोस कारण बता रहे थे.
धमतरी में कोरोना संक्रमण के हालात
धमतरी में रोज 300 से अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. यहां कोरोना के कुल 22 हजार 776 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 17 हजार 862 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि अब तक 429 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं करीब 16 हजार 7 मरीज होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हैं.