धमतरी/नगरी: क्षेत्र के ग्राम सांकरा से लगभग तीन किलोमीटर आगे और लिलांज नदी के पहले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया है. यह स्टेट हाईवे मैनपुर और गरियाबंद को जोड़ता है. नक्सलियों ने बैनर लगाकर घोरागांव में हुई मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है. फिलहाल इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
इधर नक्सलियों के मार्ग अवरुद्ध किए जाने की सूचना मिलते ही नगरी SDOP नीतीश कुमार ठाकुर और थाना प्रभारी एनएस ठाकुर, डीआरजी प्रभारी संतोष मिश्रा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने रास्ते से पेड़ हटाकर मार्ग पर आवागमन शुरू करवाया.
पढ़ें- धमतरी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, CRPF और DRG की कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते दिनों नगरी थाना क्षेत्र के घोरागांव के जंगल में डीआरजी की टीम ने मुठभेड़ में गोबरा एलओएस के कमांडर रवि उर्फ सन्नू को मार गिराया था. इसके अलावा मृत नक्सली के पास से हथियार और कई नक्सली साहित्य सहित दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की गई थीं.