धमतरी: 6 जुलाई को पुलिस-मुठभेड़ में मारी गई 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला उर्फ रजुला के परिजन उसका शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे. प्रमिला का भाई बुधराम और दो लोग मर्चुरी पहुंचे.
बुधराम ने बताया कि प्रमिला साल 2000 में ही माओवादियों के साथ काम कर रही थी. बीजापुर के भैरमगढ़ से नक्सली बनी प्रमिला सीतानदी दलम की एरिया कमेटी में थी. उस पर लूट, हत्या जैसे कई अपराध दर्ज थे.
वहीं पुलिस ने प्रमिला पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था.
धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद सभी शवों का धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस परिजनों के इंतजार में थी. बता दें कि मारे गए 4 नक्सलियों में से सिर्फ प्रमिला का ही शव परिजन लेने के लिए पहुंचे हुए थे जबकि 48 घंटे हो जाने के बाद अन्य शवों का अंतिम संस्कार पुलिस ही करेगी.