ETV Bharat / state

महिला नक्सली प्रमिला का शव लेने पहुंचा परिवार, बाकी का पुलिस करेगी अंतिम संस्कार - महिला नक्सली

पुलिस-मुठभेड़ में मारी गई 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला के शव को सौंप दिया गया है.

महिला नक्सली प्रमिला का शव लेने पहुंचा परिवार
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:39 PM IST

धमतरी: 6 जुलाई को पुलिस-मुठभेड़ में मारी गई 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला उर्फ रजुला के परिजन उसका शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे. प्रमिला का भाई बुधराम और दो लोग मर्चुरी पहुंचे.

महिला नक्सली प्रमिला का शव लेने पहुंचा परिवार

बुधराम ने बताया कि प्रमिला साल 2000 में ही माओवादियों के साथ काम कर रही थी. बीजापुर के भैरमगढ़ से नक्सली बनी प्रमिला सीतानदी दलम की एरिया कमेटी में थी. उस पर लूट, हत्या जैसे कई अपराध दर्ज थे.

वहीं पुलिस ने प्रमिला पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था.

धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद सभी शवों का धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस परिजनों के इंतजार में थी. बता दें कि मारे गए 4 नक्सलियों में से सिर्फ प्रमिला का ही शव परिजन लेने के लिए पहुंचे हुए थे जबकि 48 घंटे हो जाने के बाद अन्य शवों का अंतिम संस्कार पुलिस ही करेगी.

धमतरी: 6 जुलाई को पुलिस-मुठभेड़ में मारी गई 5 लाख की इनामी नक्सली प्रमिला उर्फ रजुला के परिजन उसका शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे. प्रमिला का भाई बुधराम और दो लोग मर्चुरी पहुंचे.

महिला नक्सली प्रमिला का शव लेने पहुंचा परिवार

बुधराम ने बताया कि प्रमिला साल 2000 में ही माओवादियों के साथ काम कर रही थी. बीजापुर के भैरमगढ़ से नक्सली बनी प्रमिला सीतानदी दलम की एरिया कमेटी में थी. उस पर लूट, हत्या जैसे कई अपराध दर्ज थे.

वहीं पुलिस ने प्रमिला पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था.

धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद सभी शवों का धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस परिजनों के इंतजार में थी. बता दें कि मारे गए 4 नक्सलियों में से सिर्फ प्रमिला का ही शव परिजन लेने के लिए पहुंचे हुए थे जबकि 48 घंटे हो जाने के बाद अन्य शवों का अंतिम संस्कार पुलिस ही करेगी.

Intro:धमतरी में 6 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 5 लाख की इनमी नक्सली प्रमिला उर्फ रजुला के परिजन उसका शव लेने जिला अस्पताल पहुँचे. जहां प्रमिला का भाई बुधराम और दो लोग मरचुरी पहुँचे.पुलिस ने जरूरी औपचारिकताओं के बाद प्रमिला के शव को परिजनों के हवाले किया.

Body:बुधराम ने बताया कि प्रमिला सन 2000 में ही माओवादियों के साथ हो गई थी और बंदूक थाम लिया था.बीजापुर के भैरमगढ़ से माओवादी बनी प्रमिला सीतानदी दलम की एरिया कमेटी में थी.उस पर लूट हत्या जैसे कई अपराध दर्ज थे वही पुलिस ने प्रमिला पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था.

दरअसल धमतरी में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग टीम ने 4 नक्सलीयों को मार गिराया था.वही घटनास्थल से एक थ्री नाट थ्री और 6 भरमार बंदूक भी बरामद किए.इसके अलावा नक्सलीयो के दैनिक उपयोग के सामान भी भारी मात्रा में बरामद हुए.ये मुठभेड़ धमतरी जिले के मेचका थाना क्षेत्र के मादागिरी पहाड़ी के पास 6 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे हुई थी.पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी.इसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर रवाना किया गया था. सुबह सुबह जब मादागिरी के पास टीम पहुची तो नक्सलियो से सामना हुआ.दोनो ओर से फायरिग हुई लेकिन कुछ ही देर में नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे और वो भाग खड़े हुए.पुलिस को घटनास्थल से चार नक्सलीयों के शव बरामद हुए.जिसके बाद सभी शवों को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था वही पुलिस परिजनों के इंतजार में थे.Conclusion:बता दे कि मारे गए 4 नक्सलियों में से सिर्फ प्रमिला के ही परिजन शव लेने पहुचे है जबकि 48 घंटे हो जाने के बाद अन्य शवो का अंतिम संस्कार पुलिस करेगी.

बाइट...विजय कुमार,नक्सली प्रमिला का भतीजा
बाइट...प्रणाली बैद, टीआई कोतवाली थाना

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.