ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News: बगौद में मां ही निकली 7 दिन के मासूम की हत्यारिन ! - कुरुद थाने की पुलिस

कलयुग में रिश्तों को तार तार करने वाली खबरें तो आती ही रहती हैं, लेकिन ममता ही मासूम का गला घोंट दे ये विरले ही देखने सुनने को मिलता है. बगौद में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें शरीरिक कमजोरी की वजह से मां, अपने बच्चे को जन्म ही नहीं देने चाहती थी. ऐसे में प्रसव के बाद उसने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी.Dhamtari Crime News

mother turned out to be the killer
मां ही निकली 7 दिन के मासूम की हत्यारिन
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:05 PM IST

मां ही निकली 7 दिन के मासूम की हत्यारिन

धमतरी: बगौद गांव में एक दिन पहले मंगलवार को हुए नवजात की मौत से रहस्य का पर्दा हट गया है. पुलिस ने बच्चे की मां को ही उसकी हत्या के इल्जाम में बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस कलयुगी मां ने मासूम की हत्या कर लाश को गांव के बाहर तालाब के पास फेंक दिया था. बचने के लिए बच्चे के आधी रात बिस्तर से गायब होने की झूठी कहानी गढ़कर पुसिल को लगातार गुमराह करती रही.

पुलिस की सख्ती से खुला हैरान कर देने वाला राज: बीते मंगलवार को दिनेश्वरी बंजारे नाम की महिला के 7 दिन के बच्चे की लाश गांव के बाहर लावारिस हालात में मिली थी. पूछताछ में दिनेश्वरी ने पुलिस को बताया था कि रात में जब वो शौच के लिए गई थी, तभी कमरे के अंंदर सो रहा उसका बच्चा गायब हो गया था. कुरुद थाने की पुलिस ने पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ करते मामले की गहराई से छानबीन की. परिजनों पर ही पुलिस को संदेह था. कड़ाई से पूछताछ में दिनेश्वरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Kanker : पति पर सिल बट्टे से जानलेवा हमला करने वाली पत्नी गिरफ्तार

शारीरिक कमजोरी के चलते बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी: पुलिस ने बताया कि "दिनेश्वरी से पूछताछ की गई तो बताया कि शारीरिक कमजोरी के कारण दोबारा गर्भवती होने से बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी. महिला ने परिवार वालों के दबाव में दूसरी संतान की प्लानिंग की. फिर 20 मार्च को बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के पालन पोषण में परेशानी होने के कारण नवजात शिशु की हत्या करने की नीयत से उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसके शव को तालाब के पास फेंक दिया." फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मां ही निकली 7 दिन के मासूम की हत्यारिन

धमतरी: बगौद गांव में एक दिन पहले मंगलवार को हुए नवजात की मौत से रहस्य का पर्दा हट गया है. पुलिस ने बच्चे की मां को ही उसकी हत्या के इल्जाम में बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस कलयुगी मां ने मासूम की हत्या कर लाश को गांव के बाहर तालाब के पास फेंक दिया था. बचने के लिए बच्चे के आधी रात बिस्तर से गायब होने की झूठी कहानी गढ़कर पुसिल को लगातार गुमराह करती रही.

पुलिस की सख्ती से खुला हैरान कर देने वाला राज: बीते मंगलवार को दिनेश्वरी बंजारे नाम की महिला के 7 दिन के बच्चे की लाश गांव के बाहर लावारिस हालात में मिली थी. पूछताछ में दिनेश्वरी ने पुलिस को बताया था कि रात में जब वो शौच के लिए गई थी, तभी कमरे के अंंदर सो रहा उसका बच्चा गायब हो गया था. कुरुद थाने की पुलिस ने पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ करते मामले की गहराई से छानबीन की. परिजनों पर ही पुलिस को संदेह था. कड़ाई से पूछताछ में दिनेश्वरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Kanker : पति पर सिल बट्टे से जानलेवा हमला करने वाली पत्नी गिरफ्तार

शारीरिक कमजोरी के चलते बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी: पुलिस ने बताया कि "दिनेश्वरी से पूछताछ की गई तो बताया कि शारीरिक कमजोरी के कारण दोबारा गर्भवती होने से बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी. महिला ने परिवार वालों के दबाव में दूसरी संतान की प्लानिंग की. फिर 20 मार्च को बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के पालन पोषण में परेशानी होने के कारण नवजात शिशु की हत्या करने की नीयत से उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसके शव को तालाब के पास फेंक दिया." फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.