धमतरी: मड़ेली गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर में महिला और उसके दो बच्चों की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है.
जिसने भी इस मंजर को देखा उसका दिल पसीज गया. मृतिका का नाम खिलेश्वरी साहू जबकी दोनों मासूम बच्चों का दक्ष और अनुरूद्ध बताया जा रहा है.
बच्चों के साथ फंदे पर झूली महिला
दोनों बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच बताई जा रही है. माना जा रहा है कि घटना के वक्त मां और दोनों बच्चे ही घर पर मौजूद रहे होंगे. महिला ने पहले दोनों बच्चों को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे से झूल गई.
गांव में शोक का माहौल
फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बिरेझर चौकी पुलिस मृतकों के परिजन पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजन को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है.