धमतरी: छत्तीसगढ़ में इस बार रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हुई है. राज्य सरकार ने इस साल धान खीरीद के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अबतक 91 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की गई है. 1 लाख 9 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की गई है. खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. चालू खरीफ विपणन वर्ष में 89 खरीदी केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई है.
पढे़ं-छत्तीसगढ़ ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान
जिले में इस साल एक लाख नौ हजार 174 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की गई है. किसानों से 8 अरब 2 करोड़ 93 लाख रुपए के मूल्य का 4 लाख 27 हजार 648 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. यह पिछले वर्ष के 1 लाख 3 हजार किसानों से खरीदे गए धान से ढाई प्रतिशत अधिक है. खरीदी केंद्रों से मिलर्स नियमित धान खरीदी कर रहे हैं. मिलर्स ने कुल 1 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान अब तक खरीद लिया है. जिले के संग्रहण केन्द्रों में कुल 5049 मीट्रिक टन धान संग्रहित कर लिया गया है. इसमें भाठागांव में 3519 मीट्रिक टन और भोयना में 1530 मीट्रिक टन धान का संग्रहण सम्मिलित है.
21 लाख 52 हजार किसानों ने कराया पंजीयन
छत्तीसगढ़ में बीते दो साल में खेती-किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण धान की खेती के पंजीयन का रकबा 27 लाख हेक्टेयर से अधिक किया गया. पंजीकृत किसानों की संख्या 21 लाख 52 हजार तक जा पहुंची है. यह भी अपने-आप में एक रिकार्ड है. पिछले 6 साल में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीकृत रकबे और कुल उपार्जित धान की मात्रा में वृद्धि हुई है.