ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ बयान पर घिरे राजा पटेरिया, अजय चंद्राकर ने की कार्रवाई की मांग

mla ajay chandrakar tweet देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद. एमपी के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस पर कांग्रेस की सफाई भी आ चुकी है. लेकिन अब पटेरिया पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का ट्वीट विवादों में आ गया है. इस मामले में अजय चंद्राकर के ट्वीट में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की गई उसे लेकर सियासी गलियारों में और सोशल मीडिया में विवाद छिड़ चुकी है. raja pateriya Offensive statement

Chandrakar gave a statement in his tweet Dhamtari
ट्वीट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की सफाई
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:03 PM IST

राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धमतरी: mla ajay chandrakar tweet विवाद के बीच अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट और उस पर इस्तेमाल की गई अपनी भाषा पर धमतरी में बयान दिया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि " मुझे अपनी भाषा पर न क्षोभ है न अफसोस है." उल्टे उनका कहना है कि "राजा पटेरिया जैसे लोग इसी भाषा के काबिल हैं. अजय चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि राजा पटेरिया पर छत्तीसगढ़ में अपराध दर्ज कर उन्हें जेल में ठूंस देना चाहिए. raja pateriya Offensive statement

पटेरिया पर प्रधानमंत्री की हत्या से जुड़ा बयान देने का आरोप: गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अपने एक विवादास्पद बयान में प्रधानमंत्री मोदी के हत्या के बात कही थी. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया. अजय चंद्राकर ने लिखा कि वे कुत्ते के समान भौंक रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री बघेल को संज्ञान लेकर कारवाई करनी चाहिए." prime minister narendra modi

  • मान. मुख्यमंत्री (छ.ग. कांग्रेस शोषित)
    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे? pic.twitter.com/CL4tEMjsmH

    — Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

ट्वीट कर सीएम से कारवाई की मांग की: उनके द्वारा लिखा गया है कि "मान. मुख्यमंत्री ( छ.ग. कांग्रेस शोषित) भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी, कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान ? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे?"

राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धमतरी: mla ajay chandrakar tweet विवाद के बीच अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट और उस पर इस्तेमाल की गई अपनी भाषा पर धमतरी में बयान दिया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि " मुझे अपनी भाषा पर न क्षोभ है न अफसोस है." उल्टे उनका कहना है कि "राजा पटेरिया जैसे लोग इसी भाषा के काबिल हैं. अजय चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि राजा पटेरिया पर छत्तीसगढ़ में अपराध दर्ज कर उन्हें जेल में ठूंस देना चाहिए. raja pateriya Offensive statement

पटेरिया पर प्रधानमंत्री की हत्या से जुड़ा बयान देने का आरोप: गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अपने एक विवादास्पद बयान में प्रधानमंत्री मोदी के हत्या के बात कही थी. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया. अजय चंद्राकर ने लिखा कि वे कुत्ते के समान भौंक रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री बघेल को संज्ञान लेकर कारवाई करनी चाहिए." prime minister narendra modi

  • मान. मुख्यमंत्री (छ.ग. कांग्रेस शोषित)
    भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे? pic.twitter.com/CL4tEMjsmH

    — Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

ट्वीट कर सीएम से कारवाई की मांग की: उनके द्वारा लिखा गया है कि "मान. मुख्यमंत्री ( छ.ग. कांग्रेस शोषित) भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी, कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान ? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.