धमतरी: कुरुद क्षेत्र के कबीर तीर्थ स्थल मंदरौद मेघा घाट में कबीर मेले का आयोजन किया गया. मेले में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शिरकत की. कार्यक्रम में कवासी लखमा ने कहा कि कबीर जी के बताए रास्ते पर लोगों को चलना चाहिए. ताकि जीवन सार्थक हो जाए.
पढ़ें: केंद्र सरकार के काले कृषि कानून की वजह से किसान सड़क पर सोने को मजबूर: कवासी लखमा
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि समिति की कई मांगें हैं. सरकार प्रयास कर रही है. समिति की मदद की जाएगी. लखमा कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. कहा कि सभी लोग मुख्यवक्ता का प्रवचन सुनें. मैंने सुना अच्छा लगा. मुझे यहां आमंत्रित किया गया. इससे मुझे प्रवचन सुनने का मौका मिला. कबीर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. कवासी लखमा ने कार्यक्रम में आमंत्रित किए आयोजक समिति और जनता का धन्यवाद किया.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने केरलापाल में गौठान का किया निरीक्षण
'धर्म स्थल पर शराब की बातचीत नहीं की जाएगी'
मंत्री कवासी लखमा से मीडिया ने अवैध शराब मामले में सवाल किया. लखमा ने मगरलोड क्षेत्र में चल रहे अवैध कच्ची शराब बिक्री के सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आए. कहा कि यह धर्म का स्थल है. इस तरह की बात बाद में की जाएगी. धर्म स्थल पर शराब की बातचीत नहीं की जाएगी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्संगी मौजूद
इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, कुरुद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, शिक्षक चूड़ामणि साहू सहित बड़ी संख्या में सत्संगी उपस्थित रहे.