धमतरी: रेत खदान में उत्खनन की अनुमति देने के बाद यहां नियमों का उल्लंघन कर के उत्खनन किया जा रहा है. राजपुर रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्यूबनल (एनजीटी) के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था.
लॉकडाउन के बीच धमतरी में खनिज विभाग की ओर से कुछ रेत खदान को उत्खनन के लिए अनुमति दी गई है. जिसमें मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राजपुर का रेत खदान भी शामिल है. ठेकेदार की ओर से पिछले एक सप्ताह से चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से हाइवा लोडिंग की खबर आ रही थी, जबकि एनजीटी ने स्पष्ट रूप से आदेश में कहा है कि रात में उत्खनन नहीं होगा, इसके अलावा रेत खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित रहेगा.
खदान में किया जा रहा मशीन का प्रयोग
इसके बाद भी राजपुर के रेत घाट में ठेकेदार मशीनों का खुलकर उपयोग हो रहा था. दिन, रात दोनों समय हाइवा जिसकी सूचना पर गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने राजपुर रेत खदान में दबिश दी. जहां महानदी में लगे ठेकेदार के दो चैन माउंटेन मशीन को नदी से निकाल कर कछार में लाया गया. फिलहाल मशीन का चालक फरार हो गया है. खनिज विभाग की टीम की ओर से दोनों चैन मशीन को जब्त कर कार्रवाई की गई है. वहीं खदान मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगने और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.