ETV Bharat / state

खनिज विभाग की कार्रवाई, रेत खदान में दो चैन मशीन जब्त

मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राजपुर के रेत खदान में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. दिन, रात दोनों समय ठेकेदार रेत खनन के लिए मशीन का प्रयोग कर रहे थे. खनिज विभाग ने खदान में मशीनों को जब्त कर मालिक को नोटिस भेजा है.

Mineral department seized machine after excavating sand in Dhamtari
खदान में दो चैन मशीन जब्त
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:12 PM IST

Updated : May 1, 2020, 12:12 PM IST

धमतरी: रेत खदान में उत्खनन की अनुमति देने के बाद यहां नियमों का उल्लंघन कर के उत्खनन किया जा रहा है. राजपुर रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्यूबनल (एनजीटी) के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था.

अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई

लॉकडाउन के बीच धमतरी में खनिज विभाग की ओर से कुछ रेत खदान को उत्खनन के लिए अनुमति दी गई है. जिसमें मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राजपुर का रेत खदान भी शामिल है. ठेकेदार की ओर से पिछले एक सप्ताह से चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से हाइवा लोडिंग की खबर आ रही थी, जबकि एनजीटी ने स्पष्ट रूप से आदेश में कहा है कि रात में उत्खनन नहीं होगा, इसके अलावा रेत खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित रहेगा.

खदान में किया जा रहा मशीन का प्रयोग

इसके बाद भी राजपुर के रेत घाट में ठेकेदार मशीनों का खुलकर उपयोग हो रहा था. दिन, रात दोनों समय हाइवा जिसकी सूचना पर गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने राजपुर रेत खदान में दबिश दी. जहां महानदी में लगे ठेकेदार के दो चैन माउंटेन मशीन को नदी से निकाल कर कछार में लाया गया. फिलहाल मशीन का चालक फरार हो गया है. खनिज विभाग की टीम की ओर से दोनों चैन मशीन को जब्त कर कार्रवाई की गई है. वहीं खदान मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगने और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.

धमतरी: रेत खदान में उत्खनन की अनुमति देने के बाद यहां नियमों का उल्लंघन कर के उत्खनन किया जा रहा है. राजपुर रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्यूबनल (एनजीटी) के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था.

अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई

लॉकडाउन के बीच धमतरी में खनिज विभाग की ओर से कुछ रेत खदान को उत्खनन के लिए अनुमति दी गई है. जिसमें मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राजपुर का रेत खदान भी शामिल है. ठेकेदार की ओर से पिछले एक सप्ताह से चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से हाइवा लोडिंग की खबर आ रही थी, जबकि एनजीटी ने स्पष्ट रूप से आदेश में कहा है कि रात में उत्खनन नहीं होगा, इसके अलावा रेत खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित रहेगा.

खदान में किया जा रहा मशीन का प्रयोग

इसके बाद भी राजपुर के रेत घाट में ठेकेदार मशीनों का खुलकर उपयोग हो रहा था. दिन, रात दोनों समय हाइवा जिसकी सूचना पर गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने राजपुर रेत खदान में दबिश दी. जहां महानदी में लगे ठेकेदार के दो चैन माउंटेन मशीन को नदी से निकाल कर कछार में लाया गया. फिलहाल मशीन का चालक फरार हो गया है. खनिज विभाग की टीम की ओर से दोनों चैन मशीन को जब्त कर कार्रवाई की गई है. वहीं खदान मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगने और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : May 1, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.