धमतरीः छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित कारी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की जा रही है. गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. महापौर विजय देवांगन ने 10 क्विंटल 20 किलो वर्मी कम्पोस्ट खरीदकर किसानों से अपील की है कि वर्मी कम्पोस्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से लगातार भूमि की उत्पादन क्षमता कम हो रही है. उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार जैविक खाद के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
रासायनिक खाद के दुष्परिणाम
आज रासायनिक खेती के दुष्परिणाम लोगों के सामने है. तरह-तरह की बीमारी लोगों को घर चुकी है. रासायनिक खेती से उत्पादन तो बढ़ता है, मगर शरीर को मिलने वाला प्रोटीन, विटामिन नष्ट हो जाता है. महापौर विजय देवांगन ने कहा आज जैविक खेती कर हम राज्य के लिए एक अभूतपूर्व योगदान दे सकते हैं. धमतरी नगर निगम में लगातार जैविक खेती को बढ़ावा देने खाद का निर्माण चल रहा. जहां वर्मी कंपोस्ट खाद, वर्मी खाद, वर्मी वाश का प्रोडक्शन चल रहा है.
'किसानों का मित्र' बना महिलाओं का सहारा, खाद बनाकर कमा रही मुनाफा
जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील
महापौर विजय देवांगन ने लोगों से भी अपील की कि वे भी जैविक खेती को बढ़ावा दें. गोधन न्याय योजना एक बेहद ही अच्छी योजना है. इसका लाभ हर एक व्यक्ति को मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि इस योजना से हर कोई लाभान्वित हो रहा.