ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी पर महापौर विजय देवांगन ने कृष्ण कुंज में लगाए पौधे - धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami in Dhamtari) का आयोजन किया गया. इस अवसर धमतरी मेयर विजय देवांगन ने कोलियारी स्थित कृष्ण कुंज में पौधे लगाए और लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दी.

Plantation in Krishna Kunj
कृष्ण कुंज में पौधारोपण
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:42 PM IST

धमतरी: धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami in Dhamtari) धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर धमतरी के कोलियारी स्थित कृष्ण कुंज में शुक्रवार को महापौर विजय देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने पौधे लगाएं. धमतरी महापौर नगर निगम विजय देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिलेवासियों की ओर से साधुवाद किया.

महापौर विजय देवांगन ने कृष्ण कुंज में लगाए पौधे

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नदियों में नहीं होगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन

महापौर विजय देवांगन क्या बोले: महापौर विजय देवांगन (Mayor Vijay Devangan) ने कहा कि 'लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने और उपयोगी पौधो के संरक्षण के लिए कृष्ण कुंज विकसित किए जा रहे हैं.' जिल के नगरी, मगरलोड, आमदी, भखारा सहित धमतरी के निकट कोलियारी में कुल 1,250 छायादार और फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं.

अतिथियों ने इस मौके पर आशा व्यक्त की है कि इससे नई पीढ़ी में पेड़ों की महत्व, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक समझ को बेहतर तरीके से विकसित करने में मदद मिलेगी.

कृष्ण कुंज को करेंगे विकसीत: कोलियारी में विभिन्न प्रजाति के 250 पौधे लगाए गए. इनमें शतावर, पीपल, सीताफल, जामुन, जाम, नीम, शहतूत आदि शामिल हैं. इसी तरह अन्य कृष्ण कुंज में भी पौधरोपण जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ किया गया. कोलियारी के हाई स्कूल भवन के पास स्थित एक एकड़ की राजस्व भूमि में कृष्ण कुंज (Krishna Kunj) विकसित किया जा रहा है. यहां वन विभाग द्वारा बार्बेड फेंसिंग कर पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

धमतरी: धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami in Dhamtari) धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर धमतरी के कोलियारी स्थित कृष्ण कुंज में शुक्रवार को महापौर विजय देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने पौधे लगाएं. धमतरी महापौर नगर निगम विजय देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिलेवासियों की ओर से साधुवाद किया.

महापौर विजय देवांगन ने कृष्ण कुंज में लगाए पौधे

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नदियों में नहीं होगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन

महापौर विजय देवांगन क्या बोले: महापौर विजय देवांगन (Mayor Vijay Devangan) ने कहा कि 'लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने और उपयोगी पौधो के संरक्षण के लिए कृष्ण कुंज विकसित किए जा रहे हैं.' जिल के नगरी, मगरलोड, आमदी, भखारा सहित धमतरी के निकट कोलियारी में कुल 1,250 छायादार और फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं.

अतिथियों ने इस मौके पर आशा व्यक्त की है कि इससे नई पीढ़ी में पेड़ों की महत्व, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक समझ को बेहतर तरीके से विकसित करने में मदद मिलेगी.

कृष्ण कुंज को करेंगे विकसीत: कोलियारी में विभिन्न प्रजाति के 250 पौधे लगाए गए. इनमें शतावर, पीपल, सीताफल, जामुन, जाम, नीम, शहतूत आदि शामिल हैं. इसी तरह अन्य कृष्ण कुंज में भी पौधरोपण जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ किया गया. कोलियारी के हाई स्कूल भवन के पास स्थित एक एकड़ की राजस्व भूमि में कृष्ण कुंज (Krishna Kunj) विकसित किया जा रहा है. यहां वन विभाग द्वारा बार्बेड फेंसिंग कर पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.