धमतरी: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों में से एक को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर 58 लोगों से वनविभाग में पक्की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है.
बदमाशों पर नगरी इलाके में रहने वाले लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 71 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप है. प्राथी कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीनदयाल साहू को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है वहीं 3 आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले बढ़े हैं. पुलिस लगातार ठगों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें: दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी
पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर अलग-अलग राज्यों में ठगी की 15 वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस ठग गिरोह में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. आरोपियों ने भिलाई के एक हार्डवेयर व्यवसायी निर्मल जैन से पांच लाख की ठगी की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ में ठगी के आंकड़े
इसके अलावा पुलिस ने कवर्धा जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लोगों से 78 लाख रुपए की वसूली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही महासमुंद में कृषि विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर अलग-अलग क्षेत्रों के कृषि केन्द्रों का निरीक्षण कर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर उगाही करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जशपुर में रुपए डबल करने का झांसा देकर 9 लाख 45 हजार रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के दूसरे सदस्यों की तलाश की जा रही है.