ETV Bharat / state

धमतरी के गट्टासिल्ली में मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग जांच में जुटी - Leopard dead body found in dhamtari

Leopard dead body found in field धमतरी के गट्टासिल्ली में तालपारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे तेंदुआ का अलग अलग टुकड़ों में शव मिला. जिससे आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वन अमले ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन मौत की असली वजह जांच के बाद हो सामने आएगी.

Leopard dead body found in field
खेत में कई टुकड़ो में बिखरी मिली तेंदुए की लाश
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:12 PM IST

धमतरी: Leopard dead body found in field धमतरी में एक तेंदुए की लाश खेत में कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी मिली है. मामला बिरगुड़ी रेंज के गट्टासिल्ली, तालपारा रोड का है. जहां लोगों ने खेत मे तेंदुए की लाश देखी और वनविभाग को सूचित किया. वन अमले ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है.

शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम: मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि "फिलहाल ये शिकार का मामला नहीं लग रहा है. लेकिन मौत की असली वजह जांच के बाद हो सामने आएगी. फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी".

तेंदुए का शव कुत्तों ने नोचा: जानकारी के मुताबिक मामला बीड़गुड़ी वन परिक्षेत्र के गट्टासिल्ली का है. जहाँ तालपारा जाने के मार्ग में सड़क किनारे खेत में एक तेंदुआ का शव मिला है. बताया जा रहा है की शव को कुत्तों ने नोच दिया है. जिसका पूंछ, पंजा और अन्य हिस्सा अलग अलग मिला है. तेंदुआ किन परिस्तिथि में वहां पहुंचा, उसकी मौत कैसे हुई ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: दल्ली राजहरा का अस्तित्व बचाने की कोशिश, व्यापारियों ने कसी कमर


सूचना मिलते ही भेजी गई टीम: इस मामले में बीड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े ने बताया की "अभी कुछ समय पहले ही मुझे सूचना मिली है. टीम को मौके पर भेजा है. जिसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा."

धमतरी: Leopard dead body found in field धमतरी में एक तेंदुए की लाश खेत में कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी मिली है. मामला बिरगुड़ी रेंज के गट्टासिल्ली, तालपारा रोड का है. जहां लोगों ने खेत मे तेंदुए की लाश देखी और वनविभाग को सूचित किया. वन अमले ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है.

शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम: मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि "फिलहाल ये शिकार का मामला नहीं लग रहा है. लेकिन मौत की असली वजह जांच के बाद हो सामने आएगी. फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी".

तेंदुए का शव कुत्तों ने नोचा: जानकारी के मुताबिक मामला बीड़गुड़ी वन परिक्षेत्र के गट्टासिल्ली का है. जहाँ तालपारा जाने के मार्ग में सड़क किनारे खेत में एक तेंदुआ का शव मिला है. बताया जा रहा है की शव को कुत्तों ने नोच दिया है. जिसका पूंछ, पंजा और अन्य हिस्सा अलग अलग मिला है. तेंदुआ किन परिस्तिथि में वहां पहुंचा, उसकी मौत कैसे हुई ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: दल्ली राजहरा का अस्तित्व बचाने की कोशिश, व्यापारियों ने कसी कमर


सूचना मिलते ही भेजी गई टीम: इस मामले में बीड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े ने बताया की "अभी कुछ समय पहले ही मुझे सूचना मिली है. टीम को मौके पर भेजा है. जिसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.