धमतरी : प्रदेश में एक बार फिर तंत्र-मंत्र की राजनीति ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के जादू टोने वाले बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जवाब देते हुए कहा कि, 'राजनीति में जिम्मेदार लोगों की तरफ से ऐसे बयान कभी नहीं आना चाहिए.
वहीं दूसरी ओर विधायक अपने बयान को लेकर जरा भी शर्मिंदा नहीं है बल्कि वो उल्टे ही मीडिया के सिर ठीकरा फोड़ने में लगी हैं. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते कहा कि वो हर चीज का सूक्ष्मता से विश्लेषण करती हैं तब कुछ बोलती हैं. उन्होंने जो बोला है वो सही है.
बता दें कि सिहावा की राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने ये कहा था कि भाजपा नगरी में नगर पंचायत और जनपद के चुनाव जादू टोने और तंत्र मंत्र के सहारे जीती है.