ETV Bharat / state

धमतरी: लेमन ग्रास ने बदली महिलाओं की जिंदगी, बन रही हैं आत्मनिर्भर - लेमन ग्रास चाय मसाला धमतरी

लॉकडाउन के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तकरीबन 3 एकड़ में हर्बल लेमन ग्रास का उत्पादन किया है. इससे इन सभी महिलाओं को रोजगार मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं.

lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
आत्म निर्भर बन रही है महिलाएं
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:38 PM IST

धमतरी : कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आत्मनिर्भर भारत'' का नारा दिया है. इसी कड़ी में धमतरी की महिला स्वयंसहायता समूह की महिलाएं लेमन ग्रास का उत्पादन कर रही हैं. इससे महिलाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.

महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
भटगांव में जिला प्रशासन की पहल पर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तकरीबन 3 एकड़ में हर्बल लेमन ग्रास का उत्पादन किया है. जहां समूह की महिलाएं मनरेगा योजना के तहत हर्बल लेमन ग्रास चाय मसाला उत्पाद तैयार कर स्थायी रोजगार की दिशा में उन्मुख हो रही हैं.
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
महिलाएं कर रही हैं लेमन ग्रास की खेती
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
सोलर एनर्जी के साथ कर रही हैं बिजनेस
रोजी-रोटी के लिए करती थीं काम

जय भवानी महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बताती हैं कि वे पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से अभी महिलाएं समूह बनाकर लेमन ग्रास की खेती कर रही हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि लेमन ग्रास की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी होगी.

lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
महिलाएं उगा रही हैं लेमन ग्रास
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
लेमन ग्रास
हरसंभव मदद करेगा प्रशासन

बता दें कि यह फसल करीब 150 दिनों में तैयार हो जाती है. लेमन ग्रास चाय मसाला रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. ये कई रोगों से लड़ने में सहायक है. लेमन ग्रास की सर्दी, जुकाम, खांसी को दूर करने सहित मोटापा कम करने में महती भूमिका होती है. ये शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि समूह की महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें हरसंभव मदद दिया जा रहा है.

lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं
आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

बहरहाल लेमन ग्रास की खेती कर रही महिलाओं के चेहरे पर अब मुस्कान देखने को मिल रही है. वहीं मजदूरी करने वाली ये महिलाएं अब किसान बन चुकी हैं और कई लोगों को रोजगार मुहैया करा रही हैं.

धमतरी : कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आत्मनिर्भर भारत'' का नारा दिया है. इसी कड़ी में धमतरी की महिला स्वयंसहायता समूह की महिलाएं लेमन ग्रास का उत्पादन कर रही हैं. इससे महिलाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.

महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
भटगांव में जिला प्रशासन की पहल पर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तकरीबन 3 एकड़ में हर्बल लेमन ग्रास का उत्पादन किया है. जहां समूह की महिलाएं मनरेगा योजना के तहत हर्बल लेमन ग्रास चाय मसाला उत्पाद तैयार कर स्थायी रोजगार की दिशा में उन्मुख हो रही हैं.
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
महिलाएं कर रही हैं लेमन ग्रास की खेती
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
सोलर एनर्जी के साथ कर रही हैं बिजनेस
रोजी-रोटी के लिए करती थीं काम

जय भवानी महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बताती हैं कि वे पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से अभी महिलाएं समूह बनाकर लेमन ग्रास की खेती कर रही हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि लेमन ग्रास की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी होगी.

lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
महिलाएं उगा रही हैं लेमन ग्रास
lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
लेमन ग्रास
हरसंभव मदद करेगा प्रशासन

बता दें कि यह फसल करीब 150 दिनों में तैयार हो जाती है. लेमन ग्रास चाय मसाला रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. ये कई रोगों से लड़ने में सहायक है. लेमन ग्रास की सर्दी, जुकाम, खांसी को दूर करने सहित मोटापा कम करने में महती भूमिका होती है. ये शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि समूह की महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें हरसंभव मदद दिया जा रहा है.

lady famers are becoming self dependent by growing lemon grass in dhamtari
आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं
आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

बहरहाल लेमन ग्रास की खेती कर रही महिलाओं के चेहरे पर अब मुस्कान देखने को मिल रही है. वहीं मजदूरी करने वाली ये महिलाएं अब किसान बन चुकी हैं और कई लोगों को रोजगार मुहैया करा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.