धमतरी : कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आत्मनिर्भर भारत'' का नारा दिया है. इसी कड़ी में धमतरी की महिला स्वयंसहायता समूह की महिलाएं लेमन ग्रास का उत्पादन कर रही हैं. इससे महिलाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.
जय भवानी महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बताती हैं कि वे पहले मजदूरी करती थीं, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से अभी महिलाएं समूह बनाकर लेमन ग्रास की खेती कर रही हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि लेमन ग्रास की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी होगी.
बता दें कि यह फसल करीब 150 दिनों में तैयार हो जाती है. लेमन ग्रास चाय मसाला रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. ये कई रोगों से लड़ने में सहायक है. लेमन ग्रास की सर्दी, जुकाम, खांसी को दूर करने सहित मोटापा कम करने में महती भूमिका होती है. ये शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है. जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि समूह की महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें हरसंभव मदद दिया जा रहा है.
बहरहाल लेमन ग्रास की खेती कर रही महिलाओं के चेहरे पर अब मुस्कान देखने को मिल रही है. वहीं मजदूरी करने वाली ये महिलाएं अब किसान बन चुकी हैं और कई लोगों को रोजगार मुहैया करा रही हैं.