धमतरी: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में वेंटिलेटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ जरूरी स्वास्थ्य उपकरण और जीवन रक्षक दवाइयों की कमी देखी जा रही है. जिसकी पूर्ति के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने विधायक निधि से 20 लाख रुपये दिए हैं.
विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
विधायक ने धमतरी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में कोविड -19 के प्रकोप से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर मशीन या स्वास्थ्य से संबंधित अन्य काम के संपादन के लिए 20 लाख रुपये की राशि जारी करने करने के लिए पत्र प्रेषित किया है. जिसमें विधायक निधि 2021-22 के तहत सिविल अस्पताल कुरूद, में वेंटिलेटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने और स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में खर्च के लिए 20 लाख रुपये जारी की अनुरोध किया है.
गौरेला में बच्चे की छठी मनाने इकट्ठा हुए 50 से ज्यादा लोग, पुलिस ने की कार्रवाई
पिछले साल भी की थी मदद
पिछले साल भी अजय चंद्राकर ने विधायक निधि से कुल 29 लाख 39 हजार 500 रुपये की राशि से कुरुद विधानसभा अंतर्गत आने वाले अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरण और आवश्यक सामग्रियां खरीदने और मदद कार्यों को तेज करने के लिए सहयोग किया था.