धमतरी: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तिथि बढ़ने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. जिला किसान संघ और किसानों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने कहा है कि, 15 नवंबर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू नहीं हुई तो, वे आंदोलन करेंगे.
दरअसल, खरीफ फसल के उत्पादन को लेकर 15 नवंबर से समर्थन मूल्य में राज्य सरकार खरीदी शुरू कराने वाली थी, लेकिन खरीदी की तारीख बढ़ाकर अब एक दिसंबर कर दी गई है. इस लेट लतीफी से धान खरीदी शुरू होने के कारण किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
धान को सहेजना मुश्किल
जिले में धान कटाई-मिंजाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में किसान एक दिसंबर तक धान को कहां रखेंगे, यह बड़ी समस्या है. किसान नेताओं का कहना है कि, किसानों ने दिवाली के पहले ही धान की कटाई शुरू कर दिया था. ऐसी स्थिति में अपनी उपज को घर में सहेज कर रखना मुश्किल हो रहा है. सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
पढे़:धान खरीदी को लेकर सीएम ने की सर्वदलीय बैठक
विरोध फर्जी
इधर, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने इस विरोध को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के मुद्दे पर गंभीर है. धान खरीदी की तारीख इसलिए बढ़ाई गई है, क्योंकि अभी भी खेतों में पानी है और धान गीला है. उन्होंने कहा कि, यह किसानों के नाम पर सिर्फ नेतागिरी कर रहे हैं.