धमतरी: जिले के कुरूद तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने रिहायशी इलाके में पटाखों का जखीरा जब्त किया है. जब्त की गई पटाखों की कीमत तकरीबन 8 लाख बताई जा रही है. इस कार्रवाई से पटाखा व्यवसायियों में खलबली मच गई है.
दिवाली पर्व की वजह से जिले में पटाखों की खपत बढ़ जाती है. इसी बात का फायदा उठा कर पटाखा व्यवसायी तय सीमा से ज्यादा पटाखे रख कर अधिक मुनाफा कमाने की लालच में रहते है. जबकि पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री भी जोरों पर रहती है.
पटाखा दुकान में पुलिस की दबिश
गुरुवार देर शाम कुरूद पुलिस और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने संजय नगर स्थित पटाखा व्यवसायी आशीष केला के दुकान में दबिश दी. जहां टीम ने रिहायशी इलाके में संचालित दुकान में पटाखों का जखीरा बरामद किया.
पढ़े:धनतेरस पर धन बरसे: सज गए हैं बाजार, जानें क्या हैं परंपराएं
8 लाख के पटाखे जब्त
पूछताछ में व्यवसायी की ओर से दुकान में रखे पटाखों का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिस पर टीम ने विस्फोटक अधिनयम के तहत कार्रवाई करते हुए 8 लाख से अधिक कीमत के पटाखा जब्त कर व्यवसायी को हिरासत में लिया है. बहरहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है.