धमतरी : आपने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अफसर को ऑफिस में रहते हुए कागजों पर कलम चलाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या किसी अधिकारी को खेतों में हल चलाते हुए देखा है. यदि नहीं, तो एक बार ये वीडियो जरूर देख लें.
धमतरी जिला पंचायत के CEO विजय दयाराम, DFO अमिताभ बाजपेयी सहित प्रशासनिक अमले ने खेत में महिला मजदूरों के साथ धान की रोपाई की. उन्हें इस काम को करते देख सब कौतुहलवस देखते रह गए. बता दें कि जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम और DFO अमिताभ बाजपेयी प्रशासनिक अमले के साथ नगरी इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान महिलाओं की भागीदारी एवं सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए दोनों अफसर खेत में उतरकर महिलाओं के साथ ही रोपाई करने लगे.
'IAS खेती-किसानी के शौकीन'
बातचीत में IAS विजय दयाराम ने बताया कि, 'वे बचपन से ही खेती-किसानी के शौकीन हैं. जब उन्होंने महिलाओं को रोपाई करते देखा, तब उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. इस कारण वे खेतों में उतर गए और रोपाई करने लग गए. इस काम के दौरान वे काफी खुश दिखे. इससे पहले बेमेतरा कलेक्टर रहते हुए महादेव कावरे ने भी खेत में हल चलाया था.
श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती
बता दें कि नगरी विकासखंड के ग्राम मुनईकेरा के महिला स्वसहायता समूह की ओर से आत्मनिर्भर बनने के लिए श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती की जा रही है.