ETV Bharat / state

धमतरी : जब ऑफिस का काम छोड़ मजदूरों के साथ CEO और DFO करने लगे रोपाई - आईएएस विजय दयाराम

आईएएस विजय दयाराम ने खेतों में उतर कर महिलाओं के साथ जुताई की. साथ ही श्रीविधि तरीके से कराई जा रही उन्नत खेती को भी सराहा.

आईएएस ने की खेतों में जुताई
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:10 PM IST

धमतरी : आपने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अफसर को ऑफिस में रहते हुए कागजों पर कलम चलाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या किसी अधिकारी को खेतों में हल चलाते हुए देखा है. यदि नहीं, तो एक बार ये वीडियो जरूर देख लें.

धमतरी जिला पंचायत के CEO विजय दयाराम, DFO अमिताभ बाजपेयी सहित प्रशासनिक अमले ने खेत में महिला मजदूरों के साथ धान की रोपाई की. उन्हें इस काम को करते देख सब कौतुहलवस देखते रह गए. बता दें कि जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम और DFO अमिताभ बाजपेयी प्रशासनिक अमले के साथ नगरी इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान महिलाओं की भागीदारी एवं सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए दोनों अफसर खेत में उतरकर महिलाओं के साथ ही रोपाई करने लगे.

'IAS खेती-किसानी के शौकीन'

बातचीत में IAS विजय दयाराम ने बताया कि, 'वे बचपन से ही खेती-किसानी के शौकीन हैं. जब उन्होंने महिलाओं को रोपाई करते देखा, तब उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. इस कारण वे खेतों में उतर गए और रोपाई करने लग गए. इस काम के दौरान वे काफी खुश दिखे. इससे पहले बेमेतरा कलेक्टर रहते हुए महादेव कावरे ने भी खेत में हल चलाया था.

श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती
बता दें कि नगरी विकासखंड के ग्राम मुनईकेरा के महिला स्वसहायता समूह की ओर से आत्मनिर्भर बनने के लिए श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती की जा रही है.

धमतरी : आपने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अफसर को ऑफिस में रहते हुए कागजों पर कलम चलाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या किसी अधिकारी को खेतों में हल चलाते हुए देखा है. यदि नहीं, तो एक बार ये वीडियो जरूर देख लें.

धमतरी जिला पंचायत के CEO विजय दयाराम, DFO अमिताभ बाजपेयी सहित प्रशासनिक अमले ने खेत में महिला मजदूरों के साथ धान की रोपाई की. उन्हें इस काम को करते देख सब कौतुहलवस देखते रह गए. बता दें कि जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम और DFO अमिताभ बाजपेयी प्रशासनिक अमले के साथ नगरी इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान महिलाओं की भागीदारी एवं सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए दोनों अफसर खेत में उतरकर महिलाओं के साथ ही रोपाई करने लगे.

'IAS खेती-किसानी के शौकीन'

बातचीत में IAS विजय दयाराम ने बताया कि, 'वे बचपन से ही खेती-किसानी के शौकीन हैं. जब उन्होंने महिलाओं को रोपाई करते देखा, तब उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. इस कारण वे खेतों में उतर गए और रोपाई करने लग गए. इस काम के दौरान वे काफी खुश दिखे. इससे पहले बेमेतरा कलेक्टर रहते हुए महादेव कावरे ने भी खेत में हल चलाया था.

श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती
बता दें कि नगरी विकासखंड के ग्राम मुनईकेरा के महिला स्वसहायता समूह की ओर से आत्मनिर्भर बनने के लिए श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती की जा रही है.

Intro:छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों में खेती किसानी के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है.पहले बेमेतरा कलेक्टर रहते महादेव कावरे ने खेत मे उतर कर बैलों से हल चलाया तो अब धमतरी जिला पंचायत सीईओ और आईएएस विजय दयाराम के ने खेत मे महिला मजदूरो के साथ धान की रोपाई की.

Body:अक्सर IAS अफसरो को आप सिर्फ कलेक्टोरेट मे अपने चैंबर मे बैठकर कामकाजो को निपटाते हुए देखे हुए होगे.लेकिन छत्तीसगढ के IAS अफसर अब सरकारी चेबंर से निकलकर खेतो मे काम करने लगे है.अफसर सरकारी ठाठ बाठ को भूलाकर कीचड़ मे उतर किसान की तरह खेत मे काम करने मे संकोच नही कर रहे है.हाल ही मे बेमेतरा कलेक्टर ने किसान को दोस्त मानकर उनके साथ काम किया और उनसे मजदूरी भी मांगी थी.

जिला पंचायत सीईओ डीएफओ अमिताभ बाजपेयी सहित प्रशासनिक अमला नगरी इलाके के दौरे पर थे.इस दौरान नगरी विकासखंड के ग्राम मुनईकेरा के महिला स्वसहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए श्रीविधि तरीके से उन्नत खेती की जा रही है.महिलाओं की सुनिश्चित भागीदारी एवं सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए स्वयं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के और डीएफओ अमिताभ बाजपेयी दोनो अपने कार से उतरकर,जुता मोजा निकालकर खेत मे महिलाओ के साथ रोपाई करने मे जुट गए.वही सीईओ के अंदाज देख वहा मौजूद महिलाए अचिंभत हो गए.किसान परिवार से संबध रखने वाले IAS विजय दयाराम का कहना है कि वे बचपन मे खेती किसानी का काम शौक से करते थे.आज रोपाई करते देखा तो बचपन की याद आ गई.वही अफसर बनने के बाद ये पहली बार खेतो मे जाकर काम करने का मौका मिला और रोपाई करने मे अच्छा भी लगा.

Conclusion:ये रोपाई विशेषकर महिलाओं के लिए चलाए जा रहे प्रोत्साहन कार्यक्रम का हिस्सा था. जिसमे जैविक खेती और धान की प्रसिद्ध किस्म नगरी दूबराज के उत्पादन को बढ़ावा भी दिया जा रहा है.इसी के निरीक्षण मे फील्ड पर निकले अफसर ने जब महिलाओं को रोपाई करते देखा तो खुद को रोक नही सके.पतलून ऊपर चढ़ाई, आस्तीन चढ़ाई,जूते उतारे और रोपाई करने लगे आईएएस विजय दयाराम ने बताया कि वो खुद किसान परिवार से हैं और महिलाओं का उत्साहवर्धन भी करना चाहते थे.

बाईट....विजय दयाराम के,सीईओ,जिला पंचायत धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.