धमतरी: मगरलोड थाना क्षेत्र के सौंगा गांव में रक्षाबंधन की रात एक व्यक्ति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी पर रक्षाबंधन के दिन डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया है.
बताया जा रहा है, पति-पत्नी के आपसी संबंध ठीक नहीं थे, चरित्र शंका को लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पड़ोसियों के मुताबिक आये दिन दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था.
इसी दौरान सोमवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी पर डंडे हमला कर दिया. जिसमें उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की जानकारी जैसे ही मगरलोड पुलिस को मिली पुलिस की टीम तुरंत घटना स्थल जाकर शव को कब्जे में लिया. आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढें-जांजगीर-चांपा: 7 साल की मासूम से रेप का आरोपी गिरफ्तार
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े
छत्तीसगढ़ में महिलाओं से अत्याचार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में आए दिन रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई मामलों में इन घटनाओं के शिकार मासूम बच्चे भी हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. आए दिन महिलाएं अपराध के शिकार हो रही हैं. हाल के दिनों में अपराध तेजी से बढ़े हैं. विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.