धमतरी: जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा गांव के जंगल में नरकंकाल मिलने से पूरे गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच ये खौफ का विषय बन गया है कि नरकंकाल किसका है और शख्स की मौत कैसे हुई. पुलिस ने नरकंकाल को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर को ग्राम पारधी के रहने वाले फूलसिंह कमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस फूलसिंह की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान अचानक नरकंकाल पाए जाने पर पुलिस को शक हुआ कि कहीं वो फूलसिंह का शव तो नहीं है. जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई.
पढ़ें- घर में मिली महिला की लाश, रात में बेटे से हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, मौके से फूलसिंह का गमछा, कुल्हाड़ी और तंबाकू का एक डब्बा मिला है. इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया. पुलिस के अनुमान के मुताबिक, फूलसिंह की मौत हाथियों के पैरों से कुचले जाने के कारण हुई है. ये अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि जिस जगह मृतक का शव पाया गया है, वहां हाथियों के पैरों के निशान और पेड़ों के गिराए जाने की भी जानकारी मिली है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलने की बात पुलिस कह रही है.