धमतरी: वैसे तो रंगों का त्योहार होली 10 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन अपने अनोखे दस्तूर के चलते धमतरी जिले के सेमरा गांव के लोगों ने एक सप्ताह पहले ही होली मना ली है. हफ्तेभर पहले ही त्यौहार मनाने की सदियों पुरानी परंपरा को मौजूदा पीढ़ी भी आगे बढ़ा रही है. त्यौहार मनाने का यह तरीका इस गांव का पहचान बन चुका है, जिसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं.
सालों से चली आ रही परंपरा
वैसे अब तक किसी ने भी अपने पूर्वजों के जमाने से चली आ रही इस परंपरा से मुंह नहीं मोड़ा है. लेकिन इस परंपरा की शुरुआत कब हुई इससे आज भी गांव वाले अनजान है. कहा जाता है कि सालों पहले सिदार नाम का शख्स घोड़े पर सवार होकर सेमरा में अखाड़ा खेलने आया करता था.उस समय गांव घनघोर जंगल के बीच बसा था. तब सिदार देवता ने जंगली जानवरों से गांव वालों की रक्षा किया करता था. तभी से गांव के लोग उन्हें देवता मानकर उनकी पूजा करने लगे और तब से सिदार देव गांव के आराध्य हैं.
सेमरा गांव में बुधवार को मनाई गई होली
बुधवार को सेमरा में होली की खुमारी लोगों के बीच खूब नजर आई. नगाड़े बजते हुए दिखाई दिए तो वहीं फाग गीतों की गूंज भी खूब सुनाई दी.भले ही आज के जमाने के लोग इस पर यकीन न करे. लेकिन बताया जाता है ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर आफत आ सकती है. सदियों से चली आ रही इस परंपरा को युवा वर्ग अंधविश्वास के बजाय आस्था से जोड़कर देखते हैं और आगे भी संजोए रखने का यकीन दिलाते हैं. इसी बहाने यहां के लोगों को उनके रिश्तेदारों से मिलने और मेहमान नवाजी करने का मौका भी उन्हें मिल जाता है.
हफ्ते भर पहले मना ली गई होली
प्रचलित लोक संस्कृति और परंपरा के अनुसार यहां त्यौहारों को हफ्तेभर पहले मना लिया जाता है. ताकि ग्राम देवता प्रसन्न रहे. यही कारण है इस साल सारा देश जहां होली का त्यौहार 10 मार्च को मनाएगा. वहीं यहां के लोगों ने सप्ताह भर पहले ही होली मना ली गई है.