धमतरी : जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश गुरुवार की शाम से थम गई है. बारिश के कारण जमा पानी रपटों के ऊपर से बह रहा है. इस कारण नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के सारे रास्ते बंद हो गए हैं.
दरअसल, सोंढूर नदी के 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. ऐसे में रिसगांव-खल्लारी से ओडिशा को जोड़ने वाला मार्ग बीते 72 घंटे से बंद है. तेज बारिश के कारण 25 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. इस क्षेत्र के ग्रामीण 40 किमी दूर मैनपुर से होकर नगरी-सिहावा आ रहे हैं और कई ग्रामीण सोंढूर नदी से जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : FLOOD UPDATE: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश- केरल में 31 और महाराष्ट्र में 27 की मौत
बारिश के कारण आवागमन व्यवस्था चरमराने के साथ लोगों को चिकित्सा, राशन, शिक्षा जैसी सुविधाएं भी पर्याप्त ढंग से नहीं मिल रही है. इधर, अगामी 24 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. यदि जिले में भारी बारिश की स्थिति बनती है, तो नगरी ब्लॉक के कई गांवों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.