ETV Bharat / state

धमतरी : तेज बारिश ने 25 गांवों को किया जुदा, थम गए वनांचल के सारे रास्ते - heavily raining

धमतरी में तेज बारिश हो रही है. इस कारण 25 गांवों मुख्यालय से कट गए है.

तेज बारिश ने 25 गांवों को किया जुदा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 8:54 PM IST

धमतरी : जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश गुरुवार की शाम से थम गई है. बारिश के कारण जमा पानी रपटों के ऊपर से बह रहा है. इस कारण नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के सारे रास्ते बंद हो गए हैं.

तेज बारिश ने 25 गांवों को किया जुदा

दरअसल, सोंढूर नदी के 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. ऐसे में रिसगांव-खल्लारी से ओडिशा को जोड़ने वाला मार्ग बीते 72 घंटे से बंद है. तेज बारिश के कारण 25 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. इस क्षेत्र के ग्रामीण 40 किमी दूर मैनपुर से होकर नगरी-सिहावा आ रहे हैं और कई ग्रामीण सोंढूर नदी से जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : FLOOD UPDATE: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश- केरल में 31 और महाराष्ट्र में 27 की मौत

बारिश के कारण आवागमन व्यवस्था चरमराने के साथ लोगों को चिकित्सा, राशन, शिक्षा जैसी सुविधाएं भी पर्याप्त ढंग से नहीं मिल रही है. इधर, अगामी 24 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. यदि जिले में भारी बारिश की स्थिति बनती है, तो नगरी ब्लॉक के कई गांवों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

धमतरी : जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश गुरुवार की शाम से थम गई है. बारिश के कारण जमा पानी रपटों के ऊपर से बह रहा है. इस कारण नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के सारे रास्ते बंद हो गए हैं.

तेज बारिश ने 25 गांवों को किया जुदा

दरअसल, सोंढूर नदी के 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. ऐसे में रिसगांव-खल्लारी से ओडिशा को जोड़ने वाला मार्ग बीते 72 घंटे से बंद है. तेज बारिश के कारण 25 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. इस क्षेत्र के ग्रामीण 40 किमी दूर मैनपुर से होकर नगरी-सिहावा आ रहे हैं और कई ग्रामीण सोंढूर नदी से जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : FLOOD UPDATE: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश- केरल में 31 और महाराष्ट्र में 27 की मौत

बारिश के कारण आवागमन व्यवस्था चरमराने के साथ लोगों को चिकित्सा, राशन, शिक्षा जैसी सुविधाएं भी पर्याप्त ढंग से नहीं मिल रही है. इधर, अगामी 24 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. यदि जिले में भारी बारिश की स्थिति बनती है, तो नगरी ब्लॉक के कई गांवों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

Intro:धमतरी जिले में बीते 24 घंटे से जारी बारिश गुरुवार को देर शाम थम गई है लेकिन रुक-रुककर हुई बारिश से नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के कई रपटों के उपर से पानी बह रहा है आलम ये है कि इलाके के कई रास्ते बंद गए है.

बता दे कि सोंढूर नदी में 4 फीट पानी बह रहा है ऐसे में रिसगांव-खल्लारी से उड़ीसा को जोड़ने वाले मार्ग बीते 72 घंटे से बंद है वही तेज बारिश के कारण रिसगांव सहित गादुलबाहरा, उजरावन, बोईरगांव, संदबाहरा, करही, मासुलखोई सहित कई गांवों का संपर्क अब नगरी ब्लाॅक मुख्यालय से कट गया है.इस क्षेत्र के ग्रामीण 40 किमी दूर मैनपुर से होकर नगरी-सिहावा आ रहे है और कई ग्रामीण सोंढूर नदी से जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे है.बारिश के कारण आवागमन व्यवस्था चरमराने के साथ लोगों को चिकित्सा, राशन, शिक्षा जैसी सुविधाएं भी पर्याप्त ढंग से नहीं मिल रही है.

सोंढूर नदी के कैचमेंट एरिया भारवन रायगढ़, उड़ीसा और कुंदई क्षेत्र में भारी के कारण नदी उफान पर है.नदी में करीब 4 फीट पानी बहने के कारण सिहावा विस क्षेत्र के करीब 25 गांव का संपर्क नगरी ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है.इनमें जोरातराई, करका,करही, मासुलखई,गाताबाहरा, साल्हेभाट, आमझर, ठोठाझरिया, बढ़पदर, सिंगनपुर, कट्टीगांव, मांदागिरी, एकावरी, संतबाहरा, उजरावन, रिसगांव, खालगढ़ सहित अन्य गांव शामिल है.

इधर आगामी 24 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है यदि जिले में भारी बारिश की स्थिति बनती है, तो नगरी ब्लॉक के कई गांवों में मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
बाईट...कचरू नेताम ग्रामीण
बाईट.....दिनेश नेताम ग्रामीण
बाईट.....के पी चंदेल एडिशनल एसपीBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 83 19 17 8303Conclusion:
Last Updated : Aug 9, 2019, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.