धमतरी: बालोद और धमतरी के सरहदी जंगलों में इन दिनों हाथियों के दल ने अपना डेरा जमा लिया है. हाथी यहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाथियों का ये दल दिन में बालोद जिले के जंगलों में रहते हैं और शाम होते ही धमतरी जिले की सीमा में पहुंच जाते हैं. ऐसे में यहां के लोग अब रात जागकर फसलों और अपने घरों की पहरेदारी कर रहे हैं.
पिछले कुछ समय से धमतरी जिला हाथियों के डेरा बन गया है. हाथियों का दल जिले के जंगलों में लगातार मूवमेंट कर रहा है. चंदा नाम की हथिनी के साथ धमतरी जिले पहुंचा 18 हाथियों का दल विचरण करते करते भानुप्रताप इलाके में घूम रहा था. लेकिन ये दल अब फिर से वापस धमतरी जिले के जंगलों की ओर रुख कर रहा है. बताया जा रहा है कि हाथियों के इस दल में अभी 18 सदस्य हैं. जो धमतरी वन परिक्षेत्र के विश्रामपुर में देखा गया है.
पढ़ें: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी ने ली ग्रामीण की जान
फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
ये हाथी विचरण के दौरान खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आसपास के लोग हाथियों के इस दल से दहशत में रात गुजार रहे हैं. ग्रामीण रातभर जागकर अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं.
हर मूवमेंट पर नजर
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वन अधिकारी ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं.