ETV Bharat / state

अब सरकारी कार्यालयों में दस्तक दे रहा कोरोना, 25 फीसदी सरकारी कर्मचारी पॉजिटिव

धमतरी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी दफ्तरों से भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में तमाम नागरिक सेवाएं भी कोरोना के कारण प्रभावित हो रही है और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है.

government offices in grip of corona in dhamtari
सरकारी कार्यालयों में दस्तक दे रहा है कोरोना
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:26 PM IST

धमतरी: कोरोना के प्रकोप से अब धमतरी के सरकारी दफ्तर भी अछूता नहीं है. जिले के सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरकारी दफ्तरों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश अपने कामों को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं और अधिकारियों से मुलाकात भी करते हैं.

धमतरी के 25 फीसदी सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद अब विभिन्न विभागों के दफ्तरों में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें निर्वाचन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जल संसाधन विभाग और कलेक्ट्रेट आवाक जावक शाखा सहित अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन विभागों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है.

कुछ दिनों के लिए थानों को किया गया सील

वहीं इन कार्यालयों में सुरक्षा उपायों के साथ प्रवेश दिया जा रहा है. इधर, जिले के कई थानों में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. जिले के मगरलोड थाना के बाद कोतवली, अर्जुनी, कुरूद, सिहावा और नगरी थाना में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से इन थानों को भी कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं इन थानों के काम दूसरे थानों से संचालित किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

पुलिस प्रशासन की मानें तो पुलिस जवानों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मिलने वाले जवानों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. बहरहाल जिले में अब कोरोना संक्रमण के मरीज हर जगह से मिल रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. वहीं इससे मरने वाले संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है.

कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. सरकारी दफ्तरों से भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में तमाम नागरिक सेवाएं भी कोरोना के चलते प्रभावित हो रही है और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है.

सरकारी दफ्तरों में कोरोना की पैठ

सरकारी विभागों के संचालन के लिए सबसे बड़े मुख्यालय माने जाने वाले मंत्रालय महानदी भवन और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना इमरजेंसी के दरमियान भी मुख्यालय दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारी लगातार काम करते रहे हैं. अब कोरोना ने बड़े पैमाने पर मंत्रालय ने भी पैठ बना ली है.

तमाम सरकारी दफ्तरों में काम काज पर प्रभावित

अब मंत्रालय ही नहीं बल्कि प्रदेश के तमाम दफ्तरों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश के वन मुख्यालय, जिला कलेक्ट्रेट, राजभवन, रजिस्ट्री दफ्तर, तहसील ऑफिस, संभाग आयुक्त कार्यालय ऐसे तमाम दफ्तरों में जहां लोगों की रोजाना आवाजाही होती है. इन जगहों पर भी मरीज मिलने से काम प्रभावित होने लगे हैं. वहीं यहां काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों में दहशत है.

धमतरी: कोरोना के प्रकोप से अब धमतरी के सरकारी दफ्तर भी अछूता नहीं है. जिले के सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरकारी दफ्तरों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश अपने कामों को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं और अधिकारियों से मुलाकात भी करते हैं.

धमतरी के 25 फीसदी सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद अब विभिन्न विभागों के दफ्तरों में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें निर्वाचन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जल संसाधन विभाग और कलेक्ट्रेट आवाक जावक शाखा सहित अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन विभागों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है.

कुछ दिनों के लिए थानों को किया गया सील

वहीं इन कार्यालयों में सुरक्षा उपायों के साथ प्रवेश दिया जा रहा है. इधर, जिले के कई थानों में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. जिले के मगरलोड थाना के बाद कोतवली, अर्जुनी, कुरूद, सिहावा और नगरी थाना में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से इन थानों को भी कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं इन थानों के काम दूसरे थानों से संचालित किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

पुलिस प्रशासन की मानें तो पुलिस जवानों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मिलने वाले जवानों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. बहरहाल जिले में अब कोरोना संक्रमण के मरीज हर जगह से मिल रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. वहीं इससे मरने वाले संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है.

कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. सरकारी दफ्तरों से भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में तमाम नागरिक सेवाएं भी कोरोना के चलते प्रभावित हो रही है और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है.

सरकारी दफ्तरों में कोरोना की पैठ

सरकारी विभागों के संचालन के लिए सबसे बड़े मुख्यालय माने जाने वाले मंत्रालय महानदी भवन और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना इमरजेंसी के दरमियान भी मुख्यालय दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारी लगातार काम करते रहे हैं. अब कोरोना ने बड़े पैमाने पर मंत्रालय ने भी पैठ बना ली है.

तमाम सरकारी दफ्तरों में काम काज पर प्रभावित

अब मंत्रालय ही नहीं बल्कि प्रदेश के तमाम दफ्तरों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश के वन मुख्यालय, जिला कलेक्ट्रेट, राजभवन, रजिस्ट्री दफ्तर, तहसील ऑफिस, संभाग आयुक्त कार्यालय ऐसे तमाम दफ्तरों में जहां लोगों की रोजाना आवाजाही होती है. इन जगहों पर भी मरीज मिलने से काम प्रभावित होने लगे हैं. वहीं यहां काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों में दहशत है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.