धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को धर दबोचा है. जिनके कब्जे से करीब 43 हजार रुपए और 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है. बताया गया कि सभी आरोपी रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग सहित अन्य जिलों के हैं. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा : मायके जाने की जिद कर रही बहू को जलाकर मारने की कोशिश, सास और दादा ससुर गिरफ्तार
बिरेझर पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम कोडापार खार नहर किनारे स्थान पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 10 जुआरियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में रवि टंडन, यशवंत देवांगन , महेन्द्र चन्द्राकर , देवेश यदु, राकेश प्रजापति, रेमन दास बंजारे, खेलनदास जांगड़े, अभिषेक कुमार जैन, विकास शर्मा और कबीर साहू शामिल हैं. इनमें अधिकांश आरोपी नवापारा, राजिम, महासमुंद और दुर्ग के रहने वाले हैं. सभी जुआरियों को ताश खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है. जुआ फड़ से नकदी रकम 43,080 रुपये और 52 पत्ती जब्त किया गया है.
धमतरी अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. यहां हाल के दिनों में चोरी, डकौती और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. 18 फरवरी को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने 8 बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ज्यादातर बाइक अस्पताल के बाहर से चुराई थी. बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने अब 10 जुआरियों को धर दबोचा है.