धमतरी: जिले के भैंसमुंडी मड़ाई में तीन युवकों पर चाकू से हमला करने वाले चार आरोपियों को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
मगरलोड के वार्ड क्रमांक 15 के दो सगे भाई कृपाराम ध्रुव, ढालेंद्र ध्रुव और साथी खिलेश निषाद मड़ाई घूमने गए थे. इस दौरान वहीं पहले से किसी बात पर विवाद हो रहा था. तीनों युवकों ने मिलकर विवाद को शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान भीड़ में से ही किसी ने ढालेंद्र के दाएं हाथ में चोट पहुंचाई, कृपाराम के कमर में बटनची चाकू से वार किया और खिलेश निषाद की पीठ पर चोट पहुंचाई गई. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें कृपाराम को बेहतर इलाज के लिए धमतरी रेफर किया गया.
धमतरी: भैसमुंडी के मंडई में तीन युवकों पर चाकू से हमला
घटना के 2 दिन बाद सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के 2 दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी एसआई सुभाष लाल ने बताया कि नाबालिग का विवाद स्थानीय युवक जोगी उर्फ मिथिलेश के साथ हुआ था. विवाद को बढ़ता देख जोगी के मोहल्ले के युवक कृपाराम, उसका भाई ढालेंद्र और साथी खिलेश निषाद बीचबचाव करने उसके नजदीक आए. ये देखकर विवाद और बढ़ गया और आरोपियों ने बटनदार चाकू से तीनों युवकों को घायल किया और फिर फरार हो गए. इस घटना में एक नाबालिग सहित चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.